मुंबई के एक  पुलिस इंस्पैक्टर ने एक मासूम को हवस का शिकार बना पूरे महकमें को शर्मसार  कर दिया इंस्पैक्टर पर आरोप है कि उसने एक 15 साल की बच्ची के साथ रेप किया   और उसे प्रेगनेंट कर दिया इस आरोप के तहत अब पुलिस डिपार्टमेंट अरोपी  इंस्पैक्टर का और नाजायज बच्ची का डीएनए टेस्ट  करवाने के लिए नमूना ले लिया है
  महिला से पूछे जाने पर पता चला कि उसने इंस्पैक्टर को भी एक लड़की की सप्लाई की थी जो अब उसके नजायाज  बच्ची की मां है पकड़ी गई महिला ने उस लड़की का पता बताया जिस पर पुलिस  पहुंची तो देख कर दंग रह गई लड़की की उम्र अभी मात्र 15 वर्ष ही थी और  इंस्पैक्टर के उसके साथ संबंध बनाने के कुछ दिन बाद ही वह गर्भवती हो गई इस  बारे में जब लड़की ने इंस्पैक्टर  को बताया तो उसने लड़की को डरा धमका कर मामले को रफा दफा करने की बात कही  फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर दी है और मामले की जांच कर  रही है  पवई पुलिस ने एक 15 वर्षीय  किशोरी से बलात्कार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ये दोनों ही  रियल्टी एजेंट हैं किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है एलटी मार्ग पुलिस  थाने पर तैनात सीनियर इंस्पेक्टर अरुण बोरडे बीमारी के कारण अवकाश पर चला  गया है और उसके पड़ोसियों ने कहा कि वे नहीं जानते कि वह कहां है पुलिस ने  अरुण बोरुडे का घर सील कर दिया है घरेलू नौकरानी के रूप में काम पर रखने के  बहाने किशोरी को यौन व्यापार में धकेलने के आरोप में शांताबाई गायकवाड़  नामक महिला की गिरफ्तारी के बाद दोनों रियल्टी एजेंटो को पकड़ा गया है  पुलिस ने कहा कि प्रापर्टी एजेंट मोहनचंद श्याम को शनिवार को चंडीगढ़ से और  चंद्रभान गुप्ता को रविवार को पवई के उसके घर से गिरफ्तार किया गया पुलिस  का कहना है कि श्याम और गुप्ता दोस्त हैं और दो अन्य मित्रों के साथ किशोरी  के ग्राहक थे  श्याम को चंडीगढ़ से मुंबई लाया गया है और गुप्ता के साथ  उससे पूछताछ की जा रही है पुलिस ने श्याम के घर और कांदिवली स्थित कार्यालय  की तलाशी भी ली और किशोरी से जुड़े अन्य लोगों  की तलाश कर रही  है............
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें