नागपुर  वर्धा में कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनियां गाँधी की रैली को सफल  बनाने  के लिए जो फंड की खबर मिडिया में आई उसे मुख्यमंत्री अशोक चौहान ने  सिरे से ही ख़ारिज कर दिया ....जो लोग इस मुद्दे को लेकर हाय तौबा मचा रहे  हैं उनको अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए ......जो भी पार्टी का  कार्यक्रम होता है उसमें फंड की जरुरत होती है उसका पूरा  हिसाब होता है  ......अगर लेने वाला और देने वाला मौजूद है तो इतना हो हल्ला मचने की  क्या जरुरत है 
 रैली  के लिए जो भी फंड दिया गया है उसका पूरा  हिसाब हमारे पास है  ....जब कोई रैली होती है तो फंड की जरुरत होती है हमारे वहां के  कार्यकर्तायों ने अपने खुद के पैसे खर्च किये हैं ...कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष पर जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को  रूपया लेते सभी लोगों ने देखा है ........मुंबई में दशहरे की रैली  होने वाली है उसमें कितना खर्च होता है वो पैसा कहाँ से आता है और  कौन देता है ........... हमने महाराष्ट्र रोड कारपोरेशन को पैसा दिया है उसकी पूरी रशीद हमारे पास है 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें