अंडरवर्ल्ड डॉंन दाउद इब्राहिम गुनाह की दुनिया में जो कुछ भी करता  है...उसे करने से पहले वह हर बात  का जायज़ा लेता है..।  चाहे वह किसी काले  धंधे का अंजाम देना हो या फिर अपने दुश्मन का मार गिराने का हो.. मुंबई  पुलिस को आई बी की तरफ से एक रिपोर्ट मिली है जिसमें साफ जिक्र  किया गया  है की किस तरह अंडरवर्ल्ड डॉंन दाउद इब्राहिम मुंबई के रीअल स्टेट  में  अपने पांव फिर से पसार रहा है..। और साथ ही साथ वह किस तरह अपने  काले पैसे  को मुंबई में  बढाने के लिये प्रयास  कर रहा है..?????? इस आई  बी की रिपोर्ट के बाद से मुंबई पुलिस काफी सर्तक हो गई है.....
  खुफिया विभाग की ये रिपोर्ट..चेतावनी है ....मुंबई पुलिस  के लिए ........ आई बी. की रिपोर्ट के अनुसार एक ओर .दाउद  रीअल  स्टेट में अपना पैर बढ़ाना चाहता है तो दूसरी ओर अपने सबसे  बड़े दुश्मन छोटा राजन को ख़त्म करने के लिए नयी टीम का गठन कर चूका है  ............ ..19 नए शुटर जिनकी उम्र 19 से 27 साल इन्हें ज़िम्मेदारी  सौंपी गई है .. साथ ही इन्हें  हिदायत है  इस बार बैंकॉक सी गलती ना होनें  पाए.. मुंबई के बाद नेपाल डी गैंग का दुसरा सबसे बडा हेडकर्वाटर है...  कंपनी का सबसे बडा पनाहगाह है ..जँहा से डी गैंग जाली नोटों का अपना सबसे  मुनाफा वाला धंधा ऑपरेट करता है ..अगर खुफिया सुत्रों की मानें तो नेपाल  में खुद दाउद नें अपनें दो नए सिपहसलारों को काम सौंपा है ... कमल और  नुरूल्ला .. दाउद के बेहद  करीबी कमल और नुरुल्ला  के जिम्मे  है जितना हो  सके भारत में नकली नोटों की खेंप पहुँचाई जाए ..इसके साथ ही  ..अब मुंबई का  कोई भी काम सीधे छोटा शकील या अनीस नहीं करेंगे ..बल्कि इस काम की  ज़िम्मेदारी एक नए चेहरे अहमद लगंडा को सौंपी गई है .. जिसकी जानकारी ठीक  से मुंबई पुलिस तक को नहीं है .. अहमद लगंडा का काम है मुंबई में हफ्ता  बसुली करना .. फिरौती मांगना और उन ज़मीनों को हडपना जिसके ज़रिए डी कंपनी  प्रोपर्टी में इनवेस्ट कर सके और तेजी से रीयल स्टेट में अपना इकलौता  वर्चस्व स्थापित कर सकें ..... अगर इस रिपोर्ट की मानें इस नए चेहरे के साथ  डी कंपनी रियल इस्टेट में बडी डील करनें वाला है .... डी कम्पनी का काम  संभालने के लिये दुसरा नाम इस रिपोर्ट में है रिजवान का है.।रिज़वान का काम  है उन लोगों की पुरी लिस्ट बनाए है जो डी गैंग की कामयाबी में रोडा  बन  रहे है ..
डी कम्पनी के लिये मुंबई से सटे  ठाणे और मुंबई में रियल इस्टेट का  पुरा काम देखता है आसिफ शेख जो आरिफ का भाई है,  आसीफ यानि छोटा शकील का  दुसरा साला ..आसिफ शेख  मुंबई से सटे ठाणे के मीरा  रोड़ इलाके में रहता है  और वही से रियल इस्टेट का धंधा करता है, और इस धंधे से कमाई गई रकम का  इसतेमाल डी गैंग से जुडे गुर्गों की पगार और उनके मुकदमें में खर्च किया जा  रहा है ...डी के इस नए डोजियर से साफ़ है की अब डी कंपनी का रीअल स्टेट का  काम नए लोगों को सौपा गया है जो विश्वसनीय भी है और नए ज़माने के तेवर के भी  हैं ...  
 आई बी की रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम का खुलासा हुया है , अब उनके  उपर मुंबई पुलिस अपनी पैनी नज़र बनाये हुये है...। लेकिन इस रिपोर्ट से एक  बात साफ हो गई है की अंडरवर्ल्ड डॉंन दाउद इब्राहिम  किस तरह से मुंबई में  काम कर रहा है..............
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें