सोमवार, 24 मई 2010

मुंबई- डान के ठिकाने पर UK कि मुहर

अंडर वर्ल्ड डान दाउद अब पश्चिमी देशो से अपने अपराध को आपरेट नहीं करता......जो खबरे डान के लिए आ रही थी..वह सच साबित हो चुकी है....दाउद ने मलेशिया और दुबई से अपने धंधे का रास्ता बदल दिया है....और कराची को एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सालो से इस्तेमाल कर रहा है....जी हाँ डान सिर्फ कराची में रहता ही नहीं..बल्कि कराची से अपना व्यापार भी चला रहा है....यू के कि इकोनामिक्स एंड फिनांस मिनिस्ट्री कि वेब साईट से इस बात का खुलासा अब हो चूका है...


अंडर वर्ल्ड डान दाउद दुबई..मलेशिया और बेंकाक से दूर निकल चूका है.......क्यु की डॉन अब आ चूका है,भारत के पडोसी देश पाकिस्तान में...

डान के हर बदलते ठिकानों पर अब यू के कि वेब साईट ने अपनी मुहर लगा दी है....

जी हां दाउद इब्राहिम कासकर पाकिस्तान के कराची शहर में है...

कराची के किलिफ्टन से वह फैला रहा है.....मौत देने वाली दहशत....

जहा से वह ड्रग्स...सट्टा बाज़ार..इस्मगलिंग....और मौत बरसाने के कारोबार को अंजाम दे रहा है....

और दे रहा है अपने गुर्गो को फरमान......वसूली और आतंक फैलाने का फरमान...

पूर्व आई पी यस अधिकारी वाई पी सिंह का कहना है की जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा

मुंबई पुलिस और भारत सरकार हमेशा से ही कहा करती थी...कि पाकिस्तान मुंबई के वांटेड आतंकी दाउद को पनाह दे रहा है...

मगर इस बात से न तो पाकिस्तान सहमत था...और ना ही अमेरिका...मगर अब यू के को इस बात का न ही अहसास हुआ है...कि डॉन पकिस्तान में है...

बल्कि डॉन के असली ठिकानों कि शिनाख्त कर कराची पर अपनी मुहर भी लगा दी है...अंडर वर्ल्ड के खबरियो कि माने तो डॉन तो कई सालो से कराची को अपना ठिकाना बनाया हुवा है ...मगर पाकिस्तान किसी भी हालत में नहीं चाहेगा कि डॉन भारत को डिपोर्ट किया जाय..

मुंबई से करोडो कि वसूली करने वाले डान के ठिकानों पर यू के कि लगी मुहर का असर अब तभी होगा...जब अमेरिका पाकिस्तान पर अपना शिकंजा मज़बूत करेगा....और भारत में आतंक को अंजाम देने वाले दाउद को डिपोर्ट करने के लिए पाकिस्तान पर अपने तेवर सख्त करेगा....वर्ना रिपोर्ट्स बनती रहेंगी....और डॉन कि गोलिया बरसाती रहेंगी...मौत और तबाही ......

और डॉन कि तरह हर अपराधी को यू ही मिलती रहेगी पड़ोसी मुल्क में पनाह.

अल-कायदा से जुडे दुनिया भर के लगभग 100 आतंकी संगठनों को सरकार ने भारत में आतंकी संगठन घोषित करते हुए प्रतिबंधित कर दिया है

तैयारी की गई सूची में शामिल प्रमुख संगठनों में इंडोनेशिया का जेमाह इस्लामिया, इस्लामिक लीबिया का जिहाद गु्रप, मोरक्को का इस्लामिक कम्बैटैंट गु्रप, इज्पिटियन इस्लामिक जिहाद, इंटरनेशनल इस्लामिक रिलीफ ऑर्गनाइजेशन, फिलीपीन्स का अबु सैयाफ समूइ और इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान हैं ये सभी संगठन वैश्विक आतंकी नेटवर्क से जुडे हुए है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा संयुक्त राष्ट्र प्रीवेंशन एंड सप्रेसन ऑफ टेररिज्म (इम्प्लीमेंटेशन ऑफ सिकुरिटी काउंसिल रिसोल्यूशन) आर्डर, 2007 के तहत प्रतिबंधित किए गए है इनके नामों को गृह मंत्रालय की प्रतिबंधित संगठनों की सूची में 33 संगठनों के साथ शामिल कर दिया है

मंत्रालय ने इनके नामों को प्रतिबंधित संगठनों की अपनी संशोधित सूची में डाल दिया है यह सूची संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद दमन और निषेध, सुरक्ष परिषद प्रस्ताव कार्यान्वयन आदेश, 2007 के तहत बनाई गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें