सोमवार, 24 मई 2010

दाऊद को भारत लाना मुस्किल

डान को पकड़ना मुस्किल नहीं नामुमकिन है .इसको अपनी पहचना बताने की जरूरत नहीं होती है ...जहा भारत हर दिन दाऊद को पकड़ने और लाने का प्रयास कर रहा है ... मुंबई के पूर्व संयुक्त पुलिस आयुक्त वाई .सी पवार कह रहे है की भारत में इतनी औकात ही नहीं है की उसको पकड कर ला सके ...




-दाउद इब्राहिम भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है. जिसके गैंग में 5,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं और उसे इस को डी कंपनी के नाम से जाना जाता है...

पूर्व संयुक्त पुलिस आयुक्त वाई .सी पवार का कहना है की

दाउद इब्राहिम को भारत लाना नामुमकिन है १९९३ बम धमके का आरोपी दाऊद को काफी दिनों से सीबीआई हर प्रयास कर रही किसी तरह से दाऊद को लाया जाये लेकिन सारी प्रयास विफल हो जा रही है ..क्यों को दाऊद का साथ पाकिस्तान की सरकार और वह के आतंकवादी सगठन दे रहे है ....डी कम्पनी के मुखिया हर एक समय एक नयी चाल चल कर अपना ठिकाना बदलते रहता है ...जहा सीबीआई काफी दिनों से ढूढ़ रही है वही इंटर पोल ने भी डी कंपनी के मुखिया को रेड कार्नर नोटिस जारी किया है ..



इस गिरोह के लोग नशीली दवाओं की तस्करी, सुपारी लेकर हत्या करने सहित कई अपराधों को अंजाम दिया है और अपना प्रभाव पाकिस्तान, भारत और संयुक्त अरब अमीरात में फैलाया हुआ है.अपने बिजनेस को हर दिन गलत तरीके से बढ़ा रहा है ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें