गुरुवार, 3 जून 2010

मनसे ने की एन एम् कालेज में तोड़ फोड़

मनसे की गुंडा गर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज उसके एक कार्यकर्त्ता ने कुछ अपने समर्थको के साथ एन एम् कालेज में तोड़ फोड़ की मौके पर पुलिस आ धमकी और काबू पा लिया पुलिस के आते ही मनसे के लोग भाग गए ..........पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

 एन एम् कालेज के प्रबंधन ने सभी छात्रों की मीटिंग लेकर कहा था की परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम ७० प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है कुछ छात्रों की उपस्थिति इससे कम थी एस लिए प्रबंधन ने उन्हें परीक्षा देने के लिए आना कानी किया और छात्रों के अभिभावकों के साथ भी मीटिंग की लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला इसके बाद आज एक अपने को मनसे का कार्यकर्त्ता बताकर प्रिंसपल के पास आया और इसी मुद्दे पर बात की पर उसकी बात को भी प्रिंसपल ने अनसुनी कर दी जिससे वह कुछ लोगो के साथ मिल कर एक कम्पूटर और गिलास तोड़ दिया






--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें