वडाला के दीनबंधू नगर में रहने वाले २ नाबालिक जोड़े घर से फरार हो गए हैं जिनकी शिकायत लड़कियों के अभिभावकों ने वडाला पुलिस स्टेशन में की है कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस उनका पता नहीं लगा पायी है जिसके वजह से दोनों लड़कियों के पिता वडाला पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहे हैं
वडाला के दिन बंधु नगर मैं रहने वाली दो सहेलियों में इतनी गहरी दोस्ती थी की दोनों अपना हर काम साथ साथ कराती थी पिछले महीने की १० तारीख को साईना करीब शाम को ५ बजे अपने घर से मेंहदी लेने के बहाने रूचि शर्मा के साथ निकली और अभी तक उनका कोई पता ठिकाना नहीं है जब ज्यादा समय हो गया और दोनों लड़कियाँ घर नहीं आई तो उनके माता पिता ने वडाला पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी
विलाश शिंदे [वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वडाला पुलिस स्टेशन ]
पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद मालूम हुवा की उसी इलाके में रहने वाले २ लडके भी उसी दिन से गायब हैं तो पुलिस ने अपरण का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की तो मालूम हुवा की २ लड़कियाँ उनके साथ ही उत्तर प्रदेश चली गयी हैं उनके मोबाईल पर संपर्क किया तो एक मोबाईल बंद मिला और दूसरा चल रहा था उस आधार पर पुलिस उत्तर प्रदेश भी गयी पर उसे सफलता नहीं मिली
समसुद्दीन और हरिद्वार शर्मा जो साईना और रूचि के पिता हैं इनका कहना है की हम पुलिस स्टेशन का चक्कर कटकर थक गए हैं लेकिन हमारी बच्चियों का पता अभी तक नहीं चला है ...............
इन लड़कियों की उम्र मात्र १५ और १७ साल है अभी तक २० दिन हो गया लेकिन अभी तक इनका कोई पता नहीं चल सका है पुलिस तहकीकात कर रही है इन लड़कियों के पिता पुलिस स्टेशन का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं की मेरी बच्चियों का कोई पता चला की नहीं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें