मुंबई में बरसात होने में कुछ ही दिन रह गये हैं. बरसात से निपटने के लिए महानगर पालिका ने कई योजनाएं तैयार कर ली हैं जिसकी जानकारी मनपा कमिशनर स्वाधीन क्षत्रिय ने दी......... हर साल की तरह इस साल भी मनपा मानसून आने के पहले अपनी पूरी तैयारी कर ली है उसी तर्ज पर आज मनपा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली मानसून का आगमन होने वाला है मानसून आने के पहले सभी नाले गटर के साथ साथ पहाड़ियों पर बसे लोगों को भी एहतियात बरतने को कहा है हर स्थिति से निपटने के लिए मनपा पूरी तरह सुसज्ज हो गयी है और अगर किसी प्रकार का भी आंधी तूफान आये उससे निपटने के लिए मनपा अपनी तरफ से पूरी तरह से सक्षम होगी
तपते गर्मी से निजात पाने के लिए मुम्बई वासी मानसून का इन्तजार कर रहे हैं ....... गर्मी कि तपिश से मानसून अगर सही वक़्त पर आ जाये तो मुंबई के लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है ......मुंबई के लिए मानसून अपने साथ कई परेशानिया भी लाता है ........जिससे निबटने के लिए मनपा से लेकर एमएमआरडीए, म्हाडा, रेल्वे, बीपीटी व अन्य एजेंसिया बडे पैमानी पर तैयारियां करती हैं फिर भी , मानसून की मार शहर कि ब्यवश्था को चरमरा देती है ...........मुंबई की लाईफ लाईन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के साथ बेस्ट की बसों का चलना भी कभी कभी मानसून ठप्प कर देता है..........., इसके अलावां कभी भी अचानक बिजली गुल होकर और परेशानी खडी कर देती है....... और अपने साथ कई बरसाती बीमारियाँ और उनसे होने वाली मौतों के अलावा पहाडी खिसकने , पानी मे दुबने शार्ट सर्किट और सडक दुर्घटना से होने वली मौतों कि संख्या भी बढ जाती है ........ यूं तो ये सब , नैसर्गीक है इन सबसे निपटने के लिए मनपा पूरी तरह से सुसज्ज हो गयी है
ओवर मनपा ने सभी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस विभाग से लेकर आर्मी ,एयरफ़ोर्स, एस आर पी ऍफ़ . नेवी को किसी तरह की आपदा से निपटने के तैयार रहने की सूचना दे दी है इसी के साथ मानसून के दौरान मुंबई वासियों को हर आपदा की सूचना ऍफ़ एम् , मैसेज और एनाउसमेंट के द्वारा दी जाएगी पूरी मुंबई में खिसकने वाली कुल १२७ जगहों की पहचान कर ली गयी है हर वार्ड में एक जे सी बी मशीन ,२ डम्पर ट्रक और २०० वाटर पम्प उपलब्ध करा दिए गए हैं औए इसी के साथ हर वार्ड में एक हाट लाईन होगी जो २४ घंटे कार्यरत रहेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें