शनिवार, 24 मार्च 2018

चोरों के गिरोह को दबोचने में माना पुलिस को मिली सफलता

चोरों के गिरोह को दबोचने में माना पुलिस को मिली सफलता



अकोला जिले के रहने वाले एक किसान का ट्रेक्टर चोरी हो गया था जिसकी शिकायत उसने माना पुलिस स्टेसन में की थी शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की और चोर को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर को भी बरामद कर लिया ।

माना पुलिस थाने में २६ अक्टूबर को राजुरा सरोदे निवासी रामेश्वर आकाराम सरोदे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनका  ३ लारव कीमत का ट्रैक्टर चुरा लिया ၊ वहीं विवाद मुक्ति समिति के अध्यक्ष दीपक.सरोदे रोटा रोटर कीमत १ लाख का पार कर दिया ၊ इस शिकायत के बाद जिला पुलिस अधीक्षक एम राकेश कलासागर , अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर , उप विभागीय अधिकारी कल्पना भराडे  के मार्गदर्शन में थानाधिकारी घुगे  पुलिस उपनिरीक्षक राजेश जोशी , पुलिस कर्मचारी नंदकिशोर टिकार , सचिन दुबे, निलेश इंगले, तायडे , संदीप पवार ने जाल बिछाकर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर उनके पास से ३ लाख कीमत का ट्रैक्टर जब्त किया गया   ၊ पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में मंगेश राजु मोहोड, आकाश निरंजन मोहोड, संतोष रामेश्वर रविराव , अविनाश  अजाबराव वानखडे, अर्जुन मेघराज पवार , अब्दुल तहसीन अब्दुल मतीन को गिरफ्तार कर लिया၊ पुलिस को संदेह है कि इन आरोपियों से और भी चोरी का माल बरामद हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें