पूछते हो तो सुनो कौन हू मै
चन्द सिमटे हुए अशार् हू मै
सिर्फ़ तारीफ़ से यहा कुछ नही होता
आपकी दुआओ का तलबगार् हू मै
बयान्-ए-दिल पेश करता हू जब
लोग कहते है दिल-ए-बीमार हू मै
बोलू अगर खरा तो हू शमशीर
और अगर लिख डालू तो तलवार हू मै
तारीफ़ करने पर अगर उतर आऊ कभी
तो गुलफ़ाम हू मै, गुलज़ार हू मै
जज़्बात को सवारना जानता हू बहुत खूब
शायरी का सरताज हू, शहकार हू मै
लफ़्ज़ो से यू खेलना सबको नही आता
मुझे आता है, समझदार हू मै
है और भी खासियते मेरी दोस्तो
मिलो, बताने को तैयार हू मै.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें