ठाणे
शहर के पास भिवंडी इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक तीन मंजिला
इमारत गिर जाने से एक सख्स की मौत हो गई और ४ लोग घायल हो गए जिसमे एक १०
साल का लड़का सामिल है | इस हादसे भिवंडी
शहर के नई बस्ती इलाके में गणेश भुवन नामक तीन मंजिला इमारत थी जिसमे एक
फ्लोवर बेस मेंट में भी था | इस इमारत में २५ परिवार रहता था और निचले
फ्लोवर में कई दुकाने भी थी | इमारत करीब २८ साल पुरानी थी, बताया जाता है
की बेसमेंट की फ्लोवर में एक देसी बार था जिसके मालिक ने बिल्डिंग के दो
पिलर काट कर बड़ा हाल बनाया था | इमारत गिरने की सायद यही वजह भी है | जिस
समय यह हादसा हुआ उस समय बहुत से घर के बाहर अपने काम धंदे पर थे जिसकी वजह
से जादा जान की नुक्सान नहीं हुई, लेकिन इसमें ३८ साल का उदेस्वर पासवान
की मौत हो गई | और ३ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए | घटना की खबर लगते ही
आसपास के लोग राहत काम में लग गए और कुछ देर बाद अग्निशमन बिभाग और पुलिस
भी मौके पर पहुच कर मलबा साफ़ करने व घायलों को सुरक्षित निकालने में जुट गई
|
रविवार, 19 अगस्त 2012
जंतर मंतर पर सरकारी बाबुओं का आन्दोलन !
सरकारी विभाग में कार्यरत अनसुचित जाति
जनजाति के कर्मचारियों के आरक्षण के लिये अब आल इंडिया इनकम टैक्स
एम्प्लोयी वेलफेयर फेडरेशन ने अपना मोर्चा केंद्र सरकार के खिलाफ खोल दिया
है ... एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर के तौर पर कार्यरत अनिल चावरे इस संघटना
का नेतृत्व कर रहे हैं ...22 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर पहली बार ऐसा
होगा जब सरकारी विभाग में कार्यरत अनसुचित जाति - जनजाति के कर्मचारी
आरक्षण मुद्दे पर अपनी मांगो को
आल इंडिया एस.सी/एस.टी रेलवे और आय.टी सेवा
फेडरेशन ने केंद्र सरकार की संघटनाओं को एक जगह लाकर राष्ट्रीय दलित
पंचायत नामक नया संघटन बनाया है ... इसमें केंद्र सरकार के सभी डिपार्टमेंट
शामिल हैं जिसमे रेलवे , आयकर , एस.बी.आई , आर.बी.आई, शिपिंग कारपोरेशन ,
कस्टम, सेन्ट्रल एक्साईज , एम.टी.एन.एल , बी.एस.एन.एल , बी.ए.आर.सी और सभी
वेयर हॉउस कंपनियों का समावेश है ... आल
इंडिया इनकम टैक्स एम्प्लोयी वेलफेयर फेडरेशन संस्था के अध्यक्ष अनिल
चावरे खुद मुंबई में इनकम टैक्स विभाग में बतौर एडिशनल कमिश्नर कार्यरत हैं
...इस पूरे मामले पर उनका क्या कहना है अपने
आन्दोलन को अनिल चावरे अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के आंदोलनों से अलग
बताते हैं उनका मानना है कि इस आन्दोलन में तक़रीबन पचास हजार तक की संख्या
में लोग शामिल होंगे जो देश के कोने कोने से दिल्ली के जंतर मंतर पर
पहुंचेंगे ... बहरहाल उनका यह आन्दोलन सरकार के कानो तक पहुँच पाता है या
नही यह देखने वाली बात होगी ...

पवई में पी एच डी की छात्रा से स्टोर कीपर ने की छेड़छाड
आईआईटी पवई मे एक ऐसी घटना घटी है ..जिससे उसके कैंपस मे मातम छाया है
..एस वी राजन नामक आईआईटी के स्टोरकीपर को पुलिस ने कैंपस की पीएचडी की
छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले मे गिरफ्तार किया है ..फिलहाल लड़की अब भी
राजावाड़ी अस्पताल मे एडमिट है
इस शख्स का नाम है
,एस.वी.राजन .जो कि आईआई मे स्टोरकीपर था...इसकी उम्र 55 साल है..इसने
अपनी बेटी के उम्र की लड़की के साथ छेड़खानी की है ..दरअसल अपनी पहचान
वाली पीएचडी की छात्रा को इसने अपने चिकनी चुपड़ी बातो मे फँसाकर अपने घर
काँफी पिलाने लेकर गया ..और काफी मे नींद की गोली मिलाकर उसे बेहोश कर
छेड़खानी की ..इस मामले मे इसे पवई पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया है ..और
उससे घटना के पिछे की असली वजह के बारे मे पुछताछ कर रही है ..इस शख्स की वजह से आईआईटी मे सन्नाटा पसरा है ..फिलहाल आईआई
पवई ने उसे जाँब से निलंबित कर दिया है ..इस घटना से पीड़ित छात्रा फिजिक्स
मे पीएचडी कर रही थी..और अब वह राजावाड़ी अस्पताल मे एडमिट है ..और उसकी
हालत गंभीर है ऐसी घटना ने एक बार फिर आईआईटी जैसे संस्थान मे छात्रो की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबुर कर दिया है..
चैन स्नेकर गिरफ्तार
मुंबई के दहिसर पुलिस ने एक ऐसे चैन स्नेकर को गिरफ्तार किया है जो पकडे जाने पर अपने आप को इंजिनियर बताता है पुलिस ने उसके एक और साथी को भी धर दबोचा है
.ये अपने आप को इंजिनियर बताता है और सउदी रिटर्न भी है ...लेकिन इसका
धंधा है चैन स्नेकिंग करना ...और मुंबई में कई जगहों पर वारदातों को अंजाम
दिया है इसके साथ में एक और साथी सनी परमार को साथ ले कर आता है और
महिलाओ के गले से चैन या मंगल सूत्र ले कर फरार हो जाते है पुलिस दोनों को
गिरफ्तार कर लिया है वशिम कुरैशी मीरा रोड का रहने वाला है इसके खिलाफ कई
मामले दर्ज है
अरबी मुद्राओं की शौक़ीन नौकरानी
मुबई से एक सनसनी खेज घटना सामने आयी की घर में नौकरानी रखे लेकिन सभालकर की ...मुंबई पुलिस की हत्थे चडी एक नौकरानी जिसने काम के पहले ही दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.असल में इस नौकरानी को विदेशी मुद्राओं का शौक था और अपने काम के पहले ही दिन मालिक के घर में इसने ६०० दीरान और सोने के कंगन और १०००० हज़ार रुपयों में हाथ साफ़ कर दिया
नाम
विजया दुत्ता राम पंचाल,उम्र २२ साल,काम नौकरानी का और शौक विदेशी
मुद्राओं का,येही वोह नौकरानी है जिसने फिलिप्स फर्नांडिस के घर में अपने
काम के पहले ही दिन विदेशी मुद्राओं के लालच में ६०० धीरान,सोने के कंगन और
१०००० नगदी में हाथ साफ़ कर दिया,फिलिप फर्नांडिस दुबई की कम्पनी में काम
करते है और हाल ही में उन्होंने कला इंटरप्राईजेज़ से कुमारी विजया दुत्ता राम पंचाल को नौकरानी के काम के लिए रखा था,लेकिन इस लडकी के शौक ने आज उसे सलाखों के पीछे खड़ा कर दिया

कोर्ट मे कोर्ट की ग्यालरी से लटककर एक युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास
मुंबई के पास कल्याण कोर्ट मे कोर्ट की ग्यालरी से लटककर एक युवक द्वारा आत्महत्या के प्रयास से पुरे कोर्ट परिसर मे अफरातफरी मच गयी वकीलों और पुलिस कि मदत से इस युवक को किसी तरह बचाया गया फिलाल कोर्ट मे आत्महत्या का प्रयास करनेवाले इस युवक को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है जहा पूछताछ जारी है .
दरसल मंगलवार कि सुबह जैसेही कल्याण कोर्ट मे कामकाज सुरु हुवा लगभग साडे ग्यारा बजे के करीब कोर्ट परिसर मे घूम रहे एक युवक कोर्ट कि पहली मंजिल पर जाकर शेषण कोर्ट कि ग्यालारिमे अपनी कमीज लटकाकर आत्म्हात्याकी कोशिश शुरू कि देखिये किस तरह यह युवक गलेमे कमीज लटकाकर आत्महत्या करने कि कोशिश कर रहा है कोर्ट मे मौजूद वकील इस युवक को बचने कि कोशिश कर रहे है बड़ी जद्दोजहद के बाद आखिर कर वकीलों और कोर्ट के सुरक्षा रक्षाकोने आत्महत्या का प्रयास कर रहे इस युवक को किसी तरह बचाया इस घटना से पुरे कल्याण कोर्ट परिसर मे कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहोल बन गया था
आत्महत्या का प्रयास करने वाले इस युवक को महात्मा फुले पुलिस के हवाले कर दिया गया है जहा हिरासत मे लेकर पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है फिलाल यह युवक कल्याण कोर्ट मे क्यों आया था और उसने ऐसा क्यों किया पुलिस इस बात कि छानबीन कर रही है पुलिस के मुताबिक यह युवक सनकी (मेंटली डीस्टब) बताया जा रहा है.
दिल्ली से पकड़ी गयी लडकिया मुंबई लायी गयी
मुंबई पुलिस ने कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई की फ्लाइट पकड़ रही 36 लड़कियों को मुंबई पुलिस धर दबोचा पुलिस के मुताबिक लड़कियों को डांस ग्रुप के नाम पर विदेश ले जाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी थी पुलिस को शक है कि इस अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट में एयरपोर्ट अथॉरिटी के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं
दलालों
के चंगुल से छुड़ाई गई लड़कियों को अदालत ने मुंबई के चेंबूर सुधार गृह
में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक लड़कियों को डांस ग्रुप के नाम पर दुबई
ले जाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी थी पुलिस को शक है कि इस
अंतर्राष्टीय सेक्स रैकेट में एयरपोर्ट के कुछ अफसर भी शामिल हो सकते हैं
कागजातों की छानबीन के बिना वीजा दिलाने में मदद के बदले ये अफसर मोटी रकम
वसूल करते हैं
पुलिस
के मुताबिक जांच में सख्ती के चलते सेक्स रैकेट में शामिल गैंग ने मुंबई से
लड़कियों को विदेश भेजना बंद कर दिया है अब वो दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई
के रास्ते लड़कियों को विदेश भेज रहे हैं फिलहाल इस बड़े रैकेट को बस्ट
करने के बाद मुंबई पुलिस को उम्मीद है गैंग में शामिल बड़ी मछलियां भी जल्द
ही उसकी गिरफ्त में होंगी
मुंबई के दहिसर में डबल मर्डर
मुंबई के दहिसर इलाके से सनसनी घटना आयी है बदले की भावना से साले ने जीजा और सास की हत्या कर दिया पुलिस ने आरोपी शशि साल्वे को गिरफ्तार कर आगे की पूछ ताछ कर रही है
मुंबई के दहिसर
रावल पाड़ा में बीती रात को डबल मर्डर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी
मर्डर का आरोपी कोई और नही बल्कि मृतक के रिशेदार है चार साल पहले सीता
सावली और शादी ज्ञानेश्वर काकड नासिक में हुई थी दोनों परिवार नासिक में
ही रहते थे और सीता ने दो बच्चे है एक लड़का और एक लडकी लेकिन आपस में
झगडा होने के कारण सीता ने खुद ख़ुशी कर ली ....सीता के घर वालो ने ससुराल
वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाई और दोनों लोग जेल हो गयी ..जेल से छूटने के
बाद मुंबई आ गये ...और सीता का भाई शशि को के मन में शक था की मेरी बहन के
कातिल यही लोग है बीती रात को सास और जीजा की हत्या कर दी......
शातिर डकैत आखिर फस गया CCTV में
मुंबई
के सटे नालासोपारा पुलीस ने एक शातिर चोर गिरफ्तार किया है बड़े ही
चालाकी से घरो का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया करता था लेकिन उसे यह
नही मालूम की तीसरी आँख इसपे नजर बना रखी है CCTV में कैद चोर
नालासोपारा पुलीस के हत्त्ये चढ़ा गया इसके पास से चोरी करने के लिए लगने
वाला हत्यार और चोरी किया हुआ माल जप्त किया है आगे की जाँच अभी
नालासोपारा पुलीस कर रही है
एक शातिर चोर कैसे घरो में जाकर
चोरी का अंजाम दे रहा है... जून महीने के २१ तारीख को एक घरफोड़ी हुई थी
नालासोपारा पुलीस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था विल्डिंग में लगा हुआ
CCTV के आधार पर आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा ... इस का नाम संतोष
उर्फ़ जोन उर्फ़ साहिल ओमकार सिंह (23) .. इसके पास से चोरी करने के लिए
लगने वाले कटावनी, मोबाइल, स्क्रू पाना , स्क्रू ड्राईवर, हैण्ड ग्लौस और
चोरी किया गया सामान जप्त किया है
नालासोपारा
पुलीस ने जब इस आरोपी की तहकीकात की तब पता चला की इसके ऊपर दहिसर पुलीस
स्टेशन मैं ५ मामले, मीरा रोड, कशिमिरा और नालासोपारा मैं १ १ मामले दर्ज
है
संदेहस्पद बैग में मिले कछुवे के बच्चे*
कल्याण स्टेशन के सामने
आज सुबह एक संदेही मिली बैग मे विदेशी प्रजाति के २५० से ३०० कछुवे के
बच्चे मिले है यह कछुवे तस्करिके लिए या कलाजदु के लिए ले जाये जा रहे थे
इसकी जाँच महात्मा फुले चौक पुलिस कर रही है.
दरसल आज सुबह ठाणे के कल्याण स्टेशन के सामने एस टी डेपो मे एक
संदेहस्पद बैग मिलाने कि वजह से सनसनी फैली थी इसकी जानकारी कल्याण के
नजदीकी महात्मा फुले चौक को मिलते ही तुरंत एस टी डेपो मे पुलिस पहुंची बैग
खोलातेही पुलिस को इस बैग मे कछुवेके बच्चे मिले. जिसे देख सभी हैरानी में
गिर गए यह कछुवे एक दो नहीं अनगिनत थे और यह कछुवे विदेशी कछुवे जैसे थे
इतने सारे कछुवे के बच्चोंको लेकर पुलिस फिलाल वन अधिकारी के पास पहुंची
जहा पर कछुवोंके के बारे मे अधिक जानकारी के बारे मे जुटी है.
यह
कछुवे के बच्चे क्यों और किसलिए लाये गए? कहा ले जारहे थे? तस्करिके लिए
या कलाजदु के लिए ले जाये जा रहे थे? इसकी जाँच महात्मा फुले चौक पुलिस कर
रही है.
राष्ट्रीय झंडा अपमान मामले में मॉडल गिरिफ्तार रिपोर्टर -प्रकाश मिस्त्री डेट -18-08-12 एंकर -राष्ट्रीय झंडा अपमान मामले में आज पुणे पुलिस ने माडल गहना वशिष्ट को उनके घर ओशिवारा से गिरिफ्तार कर लिया ग़ौर तलब है कि कुछ दिनों पहले पुणे में माडल गहना वशिष्ट ने कमर में राष्ट्रीय झंडा लपेटा था ,इस बाबत एक एन जी ओ ने माडल के इस हरकत के खिलाफ पुणे पुलिस में ऍफ़ आई आर दर्ज कराया था ,पुलिस के कई बार बुलाने पर मॉडल के न आने और इस हरकत का कारण नहीं बताने पर आज पुणे पुलिस ने मुंबई ओशिवारा में मॉडल के घर से उसे गिरिफ्तार कर लिया
राष्ट्रीय झंडा अपमान मामले में आज पुणे पुलिस ने माडल गहना वशिष्ट को उनके घर ओशिवारा से
गिरिफ्तार कर लिया ग़ौर तलब है कि कुछ दिनों पहले पुणे में माडल गहना वशिष्ट ने कमर में राष्ट्रीय झंडा लपेटा था ,इस बाबत एक एन जी ओ ने माडल के इस हरकत के खिलाफ पुणे पुलिस में
ऍफ़ आई आर दर्ज कराया था ,पुलिस के कई बार बुलाने
पर मॉडल के न आने और इस हरकत का कारण नहीं बताने पर आज पुणे पुलिस ने
मुंबई ओशिवारा में मॉडल के घर से उसे गिरिफ्तार कर लिया
रविवार, 5 अगस्त 2012
आर बी आई के व्याज दरो में कोई कटौती नही
आरबीआई ने मॉनिटरी पॉलिसी रिव्यू का ऐलान कर दिया है देश के आर्थिक हालात में सुधार लाने की दिशा में पॉलिसी रिव्यू के तहत केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है जून से यह दूसरी बार है जब प्रमुख दरें नहीं बदली गईं वहीं, बैंक ने एसएलआर में एक पर्सेंट की कटौती की है
एसएलआर
की मौजूदा दर 24 पर्सेंट थी जो अब घटकर 23 पर्सेंट हो गई है एसएलआर वह दर
होती है जिसपर बैंकों को अपनी तरलता का एक अनुपात केंद्रीय बैंक के पास
रखना होता है। इसके तहत सोना, नकदी या सरकारी प्रतिभूतियां रखनी होती हैं हालांकि कमर्शल बैंकों को उम्मीद थी कि सीआरआर में 0.50 पर्सेंट की कटौती का ऐलान किया जा सकता है
आरबीआई ने प्रमुख पॉलिसी दरों में बदलाव नहीं किया। यानी रीपो रेट 8 पर्सेंट पर बरकरार है और नकद रिजर्व रेश्यो(सीआरआर) 4.75 पर्सेंट पर बनी रहेगी बैंकों को अपनी डिपॉजिट्स का एक निश्चित अनुपात आरबीआई के पास रखना होता है जिसे सीआरआर कहते हैं। अगर सीआरआर में कटौती की जाती तो बैंकों के पास ऋण योग्य राशि बढ़ जाती। ऐसा होने पर बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ जाती लेकिन, आरबीआई गवर्नर डी.सुब्बाराव का फोकस महंगाई काबू करने पर रहा
आरबीआई ने प्रमुख पॉलिसी दरों में बदलाव नहीं किया। यानी रीपो रेट 8 पर्सेंट पर बरकरार है और नकद रिजर्व रेश्यो(सीआरआर) 4.75 पर्सेंट पर बनी रहेगी बैंकों को अपनी डिपॉजिट्स का एक निश्चित अनुपात आरबीआई के पास रखना होता है जिसे सीआरआर कहते हैं। अगर सीआरआर में कटौती की जाती तो बैंकों के पास ऋण योग्य राशि बढ़ जाती। ऐसा होने पर बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ जाती लेकिन, आरबीआई गवर्नर डी.सुब्बाराव का फोकस महंगाई काबू करने पर रहा

मामी के साथ बलात्कार करने वाला भांजा गिरफ्तार
मुंबई
के बोरीवली से सनसनी घटना सामने आयी है मुंह बोली मामी के साथ पड़ोस में
रहने वाला भांजा परशुराम चौगुले घुमाने के बहाने ले गया और होटल में हवस
का शिकार बनाया महिला ने भांजे की करतूत MHB पुलिस ठाणे में मामला दर्ज करवाई पुलिस ने हवसी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस की गिरफ्त में दिख रहा ये आरोपी परशुराम चौगुले है इसकी उम्र 35 साल
है जिसने पड़ोस में रह रही अपनी मुंह बोली मामी श्रीमती विमला सालुंखे
उम्र ३८ से ४० को पहले तो मीठी मीठी बात करके घुमने जाने के लिए राजी किया
और जोर ज़बरदस्ती से बलात्कार किया,आरोपी परशुराम चौगुले और विमला
सालुंखे एक दुसरे के पड़ोसी है और कांदिवली के हनुमान नगर में रहते है,अपनी
हवस को मिटाने के लिए इसने पहले तो श्रीमती विमला को घुमाने के बहाने घर से
ले गया और मलाड के अक्सा बीच के एक होटल में बलात्कार किया

सट्टेबाज़ गिरफ्तार
हेल्थ और सेक्स के विज्ञापनों पर प्रतिबन्ध

महाराष्ट्र
सरकार के दिशा निर्देश पर एफ.डी.ए ने ऐसी एजेंसियों और कंपनियों के खिलाफ
कानूनी कार्यवाही का मन बनाया है जो खास कर हेल्थ और सेक्स से जुड़े
विज्ञापन बनाते हैं या फिर उनको प्रसारित करते हैं ... एफ.डी.ए कमिश्नर
महेश झगडे की यदि माने तो मार्केटिंग के तहत लोगों के घरों में स्वास्थ और
सेक्स से सम्बंधित जो दवाइयां उपलब्ध करवायी जाती है उससे कोई फायदा लोगों
को नही होता बल्कि उसके कई दुष्परिणामो से लोगों को दो-चार होना पड़ता है
इसको देखते हुए अब महाराष्ट्र एफ.डी.ए ने यह फैसला किया है कि हेल्थ और
सेक्स से जुड़े विज्ञापनों को बनाने से लेकर उसमे किरदार अदा करने वालों तक
के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी यही नही जिस अखबार या टीवी चैनलों में
हेल्थ और स्वास्थ से जुड़े विज्ञापन प्रसारित किये जायेंगे उनके खिलाफ भी
एफ.डी.ए कानूनी कार्यवाही करेगी ..
नालासोपारा के पूर्व विभाग मैं बिल्डिंग के अन्दर खून ही खून |
एंकर
मुंबई से सटे जिला थाना के नालासोपारा मैं आज फिर दिल दहलाने वाला वाकिया
हुआ है पूर्व विभाग के शालिबद्र नगर मैं तीसरे मंजिल से ग्राउंड तक पुरे
जीने मैं खून ही खून फैला हुआ था इस पुरे वाकिया से पुरे इलाके मैं सनसनी
फैल गयी है | नालासोपारा पुलिस मौके पर पहुँच कर तहकीकात कर रही है की
इतना खून किसका और कहा से आकर फैला हुवा है है
जिस्म २ के पोस्टर हटाने का आदेश
फिल्म की प्रोडूसर पूजा भट्ट फिल्म 'जिस्म-2 के मुंबई के मेयर सुनील प्रभु ने बेस्ट की बसों पर लगे पोस्टर हटाने के आदेश दिए हैं मेयर ने यह आदेश फिल्म के पोस्टर अश्लील होने की शिकायत मिलने की वजह से दिए हैं इन पोस्टरों के अश्लील होने की शिकायत पर कुछ महिला संगठनों ने भी 'जिस्म-2' के पोस्टर में बेहद अश्लीलता होने पर आपत्ति जताई थी। मेयर ने कहा कि मैंने बेस्ट के जीएम को बसों पर लगे सभी पोस्टर हटाने के आदेश दिए हैं
इन
दिनों मुंबई शहर में कदम रखी पोर्न स्टार सनी लिओन के पोस्टर काफी दिख रहे
है अश्लील पोस्टर आम जगहों पर दिख रहे है बेस्ट की बसों पर वर्तमान में
विज्ञापन के अधिकार राकेश ऐडवर्टाइज नामक कंपनी के पास है इसके अलावा
बीएमसी अधिकारियों को भी अन्य जगहों पर लगे होर्डिंग्स और पोस्टर हटाने का
आदेश दिया है
बेटी की प्रेमी की हत्या में पिता और भाई गिरफ्तार
एंकर
-मुंबई से सटे ठाणे जिला के कलवा इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आयी
है लड़की के घर वालों ने लड़की के प्रेमी को डंडे और लाठी से इस कदर पिटाई
की की उसकी मौत हो गई ठाणे की कलवा जरा गौर से देखिये इस मृतक के हाथो को जो अपनी प्रेमिका का नाम लिखवाया
है लेकिन विकास को यह नही मालूम था की प्यार करने की सजा मौत मिलेगी विकास
माधवी को बेइंतहान मोहब्बत करता था लेकिन घर वालो को दोनों का प्यार मंजूर
नही था दोनों कलवा के वाघोबा नगर में रहने वाले थे माधवी गुप्ता 18 साल
की और विकास चौहान एक ही परिसर में रहते थे 25 वर्षीय विकास चौहान और
माधवी का प्रेम एक साल से चल रहा था दोनों साथ मुंबई छोड़ कर u.p के
देवरिया जिला अपने गाँव भाग गए थे और लडकी के पिता अपने बेटे को फोन कर
सारी वाक्या बताया और लडकी के भाई अपने बहन को डरा धमका कर वापस अपने गाँव
ले कर चला गया लड़का और लडकी की गाँव केवल 8 किलोमीटर के दायरे में
है और एक माह बाद लडकी और उसका भाई दोनों मुंबई वापस आ गये थे और लडकी के
घर वाले माधवी का विवाह दूसरे लड़के के साथ कर दिए थे
विकास को यह मालूम हुआ की माधवी के घर वाले दुसरे लडके के साथ शादी
कर दिए और प्रेमी विकास को कलवा में न आने की धमकी दी थी पिछले दिन गुप्ता
की बेटी मायके आई तो विकास उससे मिलने आया इस बात की खबर लड़की के घर
वालों को लगी तो वे आग-बबूला हो गए गुस्साए गुप्ता परिवार के लोगो ने लाठी
और डंडे से विकास चौहान की जम कर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई कलवा
पुलिस ने लड़की के पिता ज्योतिष गुप्ता और भाई कृष्ण गुप्ता को गिरफ्तार कर
लिया है और फरार चाचा छोटेलाल गुप्ता की तलाश कर रही है

डा.के लापरवाही से महिला के पेट में छुट गया था कपडा
मुंबई के सटे मीरारोड के नया नगर में रहने वाले मो.शफीक अब्दुल नबी शेख ने अपनी पत्नी शाहिन मो.शफीक शेख ३७ के पेट में पथरी होने पर मीरारोड के बद्री विशाल पालिक्लीनीक एण्ड हॉस्पिटल में १८ मार्च २०१२ को आपरेशन कराया था......मगर लापरवाह डा. सलील चौबे ने १५ सेमी लम्बा और १५ सेमी चौडा काटन का कपडा उनकी पत्नी के पेट के अंदर छोड दिया......इसके बाद उन्होने अंधेरी के कोकीला बेन अस्पताल में १० मई २०१२ को आपरेशन कराया.....जिसमें डा. अंकुर जे शाह ने पेट में छुटे कपडे को बाहर निकाला......मो.शफीक अब्दुल नबी शेख ने इसकी डा.सलील चौबे की लापरवाही की शिकायत मीरारोड पुलिस स्टेशन मे एक अगस्त को भा.द.स.३३७...३३८ (लापरवाही) का मालला दर्ज किया है..
विस्तर
पर पडी इस महिला का नाम शाहिन मो.शफीक शेख है.....जिसकी उम्र ३७ साल
है.......शाहिन अपने पति और दो बच्चों के साथ मीरारोड के नया नगर में
रहती.....शाहिन हमेशा विस्तर पर ही पडी रहती है....अगर चलती भी है तो इसे
सहारे की जरुरत पडती है.....मगर इसकी यह हाल बद्री विशाल पालिक्लिनीक एण्ड
हास्पिटल के डा. सलील चौबे की लापरवाई से हुई है.......दरसल शाहिन शेख के
पेट में पथरी की शिकायत थी......जिसका आपरेशन डा. चौबे ने १८ मार्च २०१२
को की थी..

नाबालिक लडकी को बनाया माँ
मुंबई के मलाड कुरार इलाके से सनसनी खेज घटना सामने आयी 43 साल
का आदमी ने अपने ही पडोस में रहने वाली १५ साल की नाबालिक लडकी को अपने
जाल में फंसा कर रेप किया और लडकी जब गर्भवती हो गयी तो ले कर फरार हो
गया पुलिस ने आरोपी नाथन को चेन्नई से गिरफ्तार कर मुंबई लाया
यह वो लाचार माँ बाप है जो अपनी लडकी सुजाता (बदला हूआ नाम) पर हुए
अत्याचार को सोचकर सिमट जाते है अरुण नाथन जो शादीशुदा है और लडकी का
पड़ोसी है और पेशे से शादीयों में कैमरा चलाता है,.....इस हवस के पुजारी ने
राजेश पाल की लडकी सुजाता को अपनी वासना का शिकार बनाया और बाद में वह
उसके बच्चे की माँ बन गयी. पिछले
कई महीनो से लडकी की माँ कुछ महीनों के लिए गाँव गयी हुई थी ......और
मौका देखकर आरोपी नाथन ने मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाता रहा
...आरोपी नाथन ने सुजाता को इस बात की धमकी दी थी की अगर उसने इस बारे
में माँ बाप को बताया तो जान से मार दुगा ...,लेकिन जब बच्ची के साथ
हुवा दुष्कर्म सबके सामने नजर आने लगा तो सुजाता को चेन्नई ले भाग गया
... लडकी के घर वालो ने नाथन के खिलाफ केस दर्ज किया और मुंबई पुलिस
ने गिरफ्तार किया
इस मामले का आरोपी अरुण नाथन ने पीड़ित लडकी सुजाता के साथ ज़बरदस्ती
नाजायज़ सम्बन्ध बनाये और उसे अगवा कर चेन्नई ले गया मामला दर्ज होने के
बाद पुलिस चेन्नई जाकर उसे धर दबोचा पीड़ित लडकी को छुडवाया फिलहाल पीड़ित
और आरोपी अरुण के डी एन ए टेस्ट भी किया जायेगा व़ी एच पी नेता पर 3 राउण्ड फायरिंग
मुंबई से सटे जिला ठाणे के भिवंडी में रहने वाले जाने माने वकील और विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा समिति कोकण प्रान्त प्रमुख मनोज रायचा अपने कार्यालय से घर मारुती वेन से जा रहे थे उसी समय इनके ऊपर किसी अज्ञात शख्स ने तीन गोलिया चला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की इस हमले में VHP नेता के हाथो में गोली छूकर निकल गई इस घटना के समय उनके गाड़ी में पुलिस सुरक्षा कर्मी साथ में था
इस घटना की खबर शहर में फैलते ही विश्व हिन्दू परिषद ,शिवसेना ,बीजेपी के सैकड़ो कार्यकरता एव पदाधिकारी भिवंडी निजाम पुर पुलिस स्टेसन पर घेराव कर जम कर हंगामा किया और VHP नेता पर फायरिंग करने वाले गुनाहगारो को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं तो सोमवार से भिवंडी बंद रखने क़ा ऐलान किया है घायल मनोज रायचा ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी 6 महीने पहले एक कोर्ट में मुलुंड व् घाटकोपर बम ब्लास्ट क़ा sandigdh गुनहगार सकीब नाचन ने जान से मारने की धमकी विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा समिति कोकण प्रान्त प्रमुख मनोज रायचा को दी थी जिसकी शिकायत पुलिस को की थी इस घटना के बाद ठाणे ज्वाइंट सी पी क्राइम एडिसनल सीपी .2 डीसीपी .2 एसीपी एव 5 सीनियर पी आई मौके पर पहुच कर माहौल को शांत किया और उनके साथ बैठक कर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने क़ा आश्वासन दिया जिसके बाद सभी विश्व हिन्दू परिषद ,शिवसेना ,बीजेपी के सैकड़ो कार्यकरता एव पदाधिकारी अपने घर चले गए
नालासोपारा में पानी के विवाद को लेकर एक की हत्या
|
नालासोपारा
के मोरे गाँव इलाके मैं पानी भरने के विवाद मैं एक की हत्या होने से सनसनी
फैल गयी मोरे गाँव साईं सागर aprtment मैं रहने वाले अब्दुल अजीज खान
(65) इनकी पास मैं रहनेवाले नूरबानो के साथ पानी भरने के विवाद मैं झगडा
हुआ उसी वक़्त नूरबानो का लड़का शकील जगह पर पुहंचा उसी वक़्त शकील और
उसकी माँ नूरबानो ने अब्दुल को
बहुत बुरी तरह से पिटा | इस हादसे मैं अब्दुल खान की जगह पर मौत हो गयी |
इस मामले मैं नालासोपारा पुलीस ने २ आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार
किया है | मोरेगाँव के इलाके मैं रहने वाले अब्दुल और नूरबानो का पिछले कई दिनों से
पानी के ऊपर से आपसी रंजिश थी | इसी कारन कई बार नालासोपारा पुलीस स्टेशन
मैं NC हुई है | मगर आज इस पानी भरने का विवाद इतना बड़ा की नूरबानो और
शकील ने अब्दुल को इतने ब्येह रहमीसी से पिटा इसमी उसकी जगह पर ही मौत हो
गयी | इस हत्या के बाद जगह पर जाने के बाद पुलीस ने शकील सिद्धिकी
(३०) और नूरबानो सिद्धिकी (55) इनको गिरफ्तार किया है | इनके ऊपर IPC ३०२,
३२३, ५०४ के तेहत मामला दर्ज कर आग्य्की जाँच शुरू है इस पुरे मामले मैं
सिर्फ पानी के ऊपर विवाद हुआ इसी कारन एक को अपनी जान गवानी पड़ी |
नेत्रहीन दोस्त की नेत्रहीन पत्नी के साथ नेत्रहीन भाईयों ने किया बलात्कार
मुंबई से सटे जिला के कल्याण में दो नेत्रहीन व्यक्तियों ने पहले तो एक नेत्रहीन महिला को जमकर पीटा फिर उसे चलती लोकल ट्रेन से धकेलने की कोशिश की, लेकिन महिला ने अंतिम समय तक ट्रेन के दरवाजे पर लगी रॉड को नहीं छोड़ा और उसकी जान बच गई
दरसल थाने के कल्याण इलाके मे एक साल पहले एक नेत्रहिन् ने अपनी
नेत्रहिन् पत्नी को अपने नेत्रहीन दोस्त अशोक यादव और महेश यादव के घर छोड़ कर कुछ दिनों के लिए पुणे चला गया था उस दौरान नेत्रहीन महिला के साथ अशोक यादव और महेश यादव नामक नेत्रहीनों ने मिलकर दुष्कर्म किया
जब नेत्रहीन पति पुणे से अपनी पत्नी को लेने आया तब नेत्रहिन् पत्नी
ने अपने पति को अपने साथ हुए दुष्कर्म कि सारी हकीकत बताई पति और पत्नी मिलकर कल्याण
के कोलसेवाडी पोलिस स्टेशन मे अशोक यादव और महेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया इसी केस को पीछे लेने के लिए अशोक
यादव और महेश यादव जो जमानत पर बाहर आए तो अपने दो दोस्तों हरिशंकर शर्मा
और श्रीराम सांगले के मार्फत नेत्रहीन महिला पर केस वापस लेने का दबाव
बनाने के लिए महिला के पास भेजा था हरिशंकर शर्मा और श्रीराम
सांगले इन दोनों ने अंबरनाथ और विट्ठलवाड़ी
स्टेशनों के बीच नेत्रहीन महिला को मारपीट की जब वो केस पीछे नहीं लेती दिखी
तो उसे चलती ट्रेन से नीचे फेकने की कोशिश की ... नेत्रहीन महिला अंतिम समय तक
ट्रेन के दरवाजे पर लगे राड को पकड़ लिया और अपनी जान बचाई कल्याण
जीआरपी ने हरिशंकर शर्मा और श्रीराम सांगले दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट
में पेश किया कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया
शनिवार, 28 जुलाई 2012
हेडली का नाम है दाउद खान
अबू जिंदाल के खुलासे
अबू जिंदाल लश्कर का साथी
26/11 हमले में पकड़ा गया आतंकी अबू जिंदाल ओर अमेरिका में पकड़ा गया उसी हमले का साजिशकर्ता डेविड हेडली को अबू जिंदाल
काफी अच्छी तरह से जानता था इस बात कि जानकारी जिंदाल ने मुंबई क्राईम
ब्रांच को दी है,,,इस बात से ये साफ हो जाता है कि २६-११ हमले के तार
लश्कर से जुड़े हुए हैं ओर अबू जिंदाल भी लश्कर के लिए कामकर्ता था ...
अबू जिंदाल इस
समय मुंबई क्राईम ब्रांच के कब्ज़े मे है जहाँ वो हर गुनाह कबूल क़र रहा है
,जिंदाल का कहना है कि वो डेविड हेडली को जानता था लेकिन हेडली के नाम से
नहीं बल्कि दाउद खान के नाम से जानता था ,उसका कहना है कि जब उसकी तस्वीर
उसने देखी तब उस पर डेविड हेडली लिखा था लेकिन वो
दाउद खान के नाम से जानता था ,,,इस बात से साफ़ हो जाता है कि डेविड
हेडली के कई और नाम हो सकते हैं .....जिंदाल ने पूछताछ में कई और महत्पूर्ण जानकारी दी है उसने बताया कि वह करीब सात साल पहले लश्कर में शामिल हुआ था
सन 2005 में औरंगाबाद के किसी तैबा होटेल में एक मीटिंग हुई थी इस मीटिंग में तीन लोग शामिल थे जिंदाल के साथ उस मीटिंग में फैयाज कागजी भी था इस मीटिंग में शामिल तीसरा व्यक्ति िरइन दोनों को लेकर ट्रेन से पहले गोरखपुर गया। फिर तीनों बस व सड़क के रास्ते नेपाल गए ।वहां जिंदाल , फैयाज व तीसरा व्यक्ति लश्कर के कुछ लोगों से मिला। नेपाल से जिंदाल वफैयाज वापस औरंगाबाद आ गए। इसी के बाद मई 2006 में बीड , मालेगांव व औरंगाबाद मेंहथियार व आरडीएक्स जब्ती कि मामला सामने आया , जिसकी साजिश में फैयाज और जिंदालदोनों शामिल थे।
क्राईम ब्रांच के सूत्रों कि माने तो अबू जिंदाल कई और खुलासे क़र
सकता है ओर इसकी गिरफ्तारी से क्राईम ब्रांच को कई महत्पूर्ण जानकारी भी
हाथ लग रही हैं ,फिलहाल जिंदाल कि कस्टडी क्राईम ब्रांच के पास है और
क्राईम ब्रांच इसकी कस्टडी अदालत से ओर बढाने कि मांग क़र सकता है
:जिगना वोरा को मिली जमानत
जिगना को मिली राहत
जे डे ह्त्या की आरोपी जिगना को मिली राहत
मुंबई के जाने माने पत्रकार जे डे हत्याकांड में पकड़ी गई आरोपी जिगना वोरा को मुंबई के सेशन कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर ज़मानत दे दी है ,जिगना लगभग ८ महीनो से जेल मे बंद थी .....
मुंबई के जाने माने पत्रकार जे डे हत्याकांड में पकड़ी गई आरोपी जिगना वोरा को मुंबई के सेशन कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर ज़मानत दे दी है ,जिगना लगभग ८ महीनो से जेल मे बंद थी .....
२५ नवम्बर २०११ को जिगना वोरा
को मुंबई क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था ,जिगना पर आरोप था कि जे डे
की ह्त्या मे अंडरवर्ल्ड डान छोटा राजन को जे डे के बारे मे जानकारी दी
थी ,जे डे ह्त्याकांड में क्राईम ब्रांच ने जानकारी दी थी कि इस हत्याकांड
के पीछे छोटा राजन का हाथ था इस हत्याकांड मे क्राईम ब्रांच ने सतीश
कालिया नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था ओर वही सतीश कालिया छोटा राजन का
सबसे ख़ास गुर्गा था .....
जिगना की ज़मानत अदालत ने कुछ शर्तो के आधार पर दी है ,जिसमे जिगना को
हफ्ते में दो बार क्राईम ब्रांच के दफ्तर मे हाजिरी देने होगी ,साथ ही
अपना पासपोर्ट भी अदालत में जमा कराना होगा ,अदालत में जमानत के दौरान
जिगना के वकील ने ये दलील दी थी कि जिगना की तबियत ठीक नहीं है उसे सांस
लेने में तकलीफ हो रही है और उसका एक छोटा बच्चा है जो अकेला है उसे
संभालने की जिम्मेदारी भी जिगना की है .....
फिलहाल जिगना को तो ज़मानत मिल गई है लेकिन अदालत में जिस तरह के सबुत
क्राईम ब्रांच ने दिए थे वो अदालत को पूरा नहीं लग रहा था जिसके चलते
जिगना को ज़मानत दी गई है ........

शुक्रवार, 27 जुलाई 2012
गडकरी ने लीलावती अस्पताल आकर बाला साहेब से की मुलाकात
शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को कल लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था उनको मातोश्री से मनसे प्रमुख और भतीजे राज ठाकरे लीलावती अस्पताल लेकर आये थे आज उनकी तबियत की हालचल जानने के लिए बीजेपी के राष्ट्रिय अद्ध्यक्ष नितिन गडकरी सीधे दिल्ली से मुंबई के लीलावती अस्पताल आये और कहा की बाला साहेब की हालत ठीक है

अटल जी का मोम का पुतला
-इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यूपीए पर निशाना साधते हुए कहा की अटल बिहारी बाजपेयी के समय हर दिन १० किलो मीटर सड़के बनती थी लेकिन यूपीए के समय में दो किलो मीटर भी नहीं बन रही है ..अटल के समय में विकास हो रहा था रुपया मजबूत था और डालर कमजोर ...और अब रुपया कमजोर डालर मजबूत हुआ है ..
-वही इस मोम के पुतले का बनाने वाले सुनील की सिकायत है की फिल्म जगत के लोग लन्दन में मोम मुजियम को ताव्जुक देते है जबकि देश में पहली मोम मुजियम को नहीं देते . लोनावाला मोम मुजियमदेश का पहला मोम मुजियम है ..इसके पहले गाधी ,मदर टरेजा ,छगन भुजबल और कई लोगो का मोम का पुतला बना चुके है
मोहब्बत में मौत
मुंबई के बोरीवली से एक सनसनी घटना सामने आई है की 25 साल का तुषार शेठ नामक लड़का दिब्या से बेतहा मोहब्बत करता था और दीवानगी इतनी चढ़ी की दोनों शादी की बंधन में बध गये दोनों ने 2008 में
बांद्रा के राम मंदिर में शादी कर ली और अपने अपने घर रहने लगे दोनों
मिलते प्यार की कसमे खाते और कुछ दिन बीतने के बाद दिब्या अपने घर वाले
की बात मानने लगी ... तुषार काफी परेशान था और 20 जून की तुषार की शव भायंदर के वर्सवा की कड़ी में मिली ...इस मामले में प्रेमिका दिब्या के 4परिजनों को गिरफ्तार किया कहते
है की सच्चा प्यार करने वाले कभी मारते नही है लेकिन तुषार अपने प्यार को
पाने के लिए मौत को गले लगा लिया बोरीवली के गोराई का रहने वाला तुषार और
ठाणे की रहने वाली दिब्या पिछले 10 सालो से प्यार करते थे दोनों एक
साथ जीने मारने की कसम खाते थे और दिब्या के घर वालो को मंजूर नही था
लेकिन दोनों ने घर वालो की प्रवाह नही करते हुए बांद्रा के राम मंदिर
में शादी कर लिए और शादी की रजिस्टेशन के इंतजार में अलग अलग रहने लगे और
घर वाले के डर से दिब्या और तुषार दो सालो तक अलग रहे और दिब्या के घर
वाले दिब्या की शादी दूसरी जगह तय कर दिए यह बात सुन कर दिब्या 9 जून 2012 को
तुषार के घर रहने आ गयी और उसी दिन दिब्या शाम को अपने घर जाने लगी और
तुषार दिब्या को रोका की मत जाओ तुमारे घर वाले वापस नही भेजेंगे और नही
मिलने देंगे लेकिन दिब्या ने एक नही सुनी... और दिब्या भी अपने ही घर वालो
की बात मानने लगी .... तुषार दिब्या से फोन पर कहने लगा की तुम्हारे बिना
मै नही जी पाउँगा और अपनी जान दे दूंगा लेकिन दिब्या ने कहा की तुम्हारे
मौत से कोई फर्क नही पड़ेगा ... .निराश तुषार की शव 20 जून को भायंदर के वर्सवा की कड़ी में मिली और वालीव पुलिस ने पोस्ट माडम किया और लावारिस लास समझ कर9 फीट खड्डे में दफना दिया
20 जून
को जब तुषार के परिजनों को खबर मिली तो वालीव पुलिस थाने पहुचे और तुषार
की शव की मांग करने लगे .....लेकिन पुलिस वालो ने घर वालो को समझाने लगे की
लास इतनी सड़ गयी थी रखना मुस्किल था और उसे जंगल में दफना दिए ...घर वालो
वरिष्ट अधिकारिओ से गुहार लगाये तब कही लास खोदने की परमिशन मिली..... लास
को JVC के सहारे खोदाई करने के बाद 9 फीट निचे से तुषार की
शव को निकाला गया और उस समय लास सही सलामत थी उसके हाथ और पैर रस्सी बंधे
हुए थे घर वालो ने शव की अंतिम संस्कार किये और बोरीवली पुलिस के हवाले केश
किये पुलिस दिब्या के परिजन के विनोद कर्निया..भारतीय विनोद कर्निया
....रीता बामनिया ...रविन्द्र बामनिया को तुषार के आत्म हत्या के दबाव
डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है और प्रेमिका दिब्या अभी तक फरार है
राजस्थान का अपहरण केश मुंबई में सुलझा
राजस्थान से भाग कर प्रेमी जोड़ा मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है प्रेमी बलजीत मीणा 18 साल और प्रेमिका पिंकी मीणा 18 साल
दोनों कई सालो से प्यार करते थे लेकिन घर वालो को मंजूर नही था और दोनों
घर भाग कर मुंबई आ गये पिंकी का भाई राजस्थान में प्रेमी बलजीत पर अपहरण का
केश दर्ज करवाया था
बलजीत और पिंकी दोनों आपस प्यार करते है और इनकी प्यार को नजर ना लगे
दोनों अपने घर से भाग कर मुंबई आ गये लेकिन इन्हे नही मालूम था जिसके घर
में हूँ वह एक चोर है और उसका नाम अंकित कुमार है अंकित से मुलाकात ट्रेन
हुई थी ओसिवारा पुलिस ने लेपटोप चोरी के केश में अंकित को गिरफ्तार किया और
सख्ती से पूछ ताछ किया तो सारा मांजरा सामने आया राजस्थान पुलीस और
मुंबई पुलीस के छान बिन के बाद प्रेमी जोड़ी बलजीत और पिंकी को ओशिवोरा में
रहने वाला अंकित कुमार के पास पाया गया जिसके बाद पता चला की बलजीत ने
पिंकी को अपहरण नहीं किया था वल्कि दोनों प्यार करते थे और दो अपने मर्जी
से आये थे वही दूसरी तरफ लड़की का भाई राजस्थान में बलजीत के ऊपर ५-६ आदमी के साथ आ कर पिंकी का अपहरण का मामला दर्ज कराया था
पुलीस
की माने तो एन दोनों प्रेमी जोड़े तब पकडे गए जब एक लैपटॉप चोर अंकित
कुमार तलाश में उसके घर गयी तो ये दोनों प्रेमी वाही पाए गए फिर दोनों का
सच ओशिवोरा पुलीस के सामने आया
शरद पवार और आठवले लीलावती पहुचे बाला साहेब का हाल जानने
शिव सेना सुप्रीमों बाला साहेब ठाकरे को २ दिन पहले सांस लेने की तकलीफ होने के कारन मुंबई के लीलावती अस्पताल में भारती किया गया है उनको मिलाने के लिए नेताओं का टाटा लगा हुआ है उनको देखने के लिए शरद पवार और रामदास आठवले लीलावती आये उनकी देख रेख कर रहे डाक्टर का कहना है की उनकी हालत स्थिर है वे आयी सी यू में नहीं है रूम में हैं उनको २ से ३ दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है

शनिवार, 21 जुलाई 2012
अबू जिंदाल की मुंबई किला कोर्ट में पेशी १४ दिन की पुलिस हिरासत
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जैबुद्दीन अंसारी उर्फ अबू जिंदाल को क्राइम ब्रांच नें आज मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया.....जिंदाल से क्राइम ब्रांच तहकीकात करेगी..... क्राइम ब्रांच के मुताबिक जिंदाल वही शख्स है जिसनें लश्कर के आतंकियों को आतंकीय ट्रेनिंग के दौरान हिंदी भाषा सिखाई थी........पेशी के दौरान मुंबई की किला कोर्ट को 2 घंटे के लिए छावनी मे तब्दील कर दिया गया था........ कोर्ट ने ३१ जुलाई तक क्राईम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया जैबुद्दीन अंसारी.....अबू जिंदाल...अबू हमजा..जी हां चेहरा एक नाम अनेक.....यह वही शख्स है जिसे 26/11 हमलों के बाद मुंबई पुलिस तलाश कर रही थी.....आखिर दिल्ली दिल्ली पुलिस नें इसे ए टी एस के हवाले किया..और एटीएस नें से क्राइम ब्रांच को सौंपा.....क्राइम ब्रांच नें इसे भारी बंदोबस्त के बीच कोर्ट में पेश किया......अब तहकीकात के लिए जल्द ही अजमल आमिर कस्साब और जिंदाल को आमने सामने बिठाएगी..और फिर यह तय किया जाएगा कि क्या यह वही जिंदाल है जिसनें ट्रेनिग के दौरान कस्साब और उसेक मारे गए दूसरे साथियों को हिंदी बोलने की ट्रेनिंग दी थी........... हमलों के दौरान मुंबई नरीमन हाउस और क्राची कंट्रोल रूम के बीच आतंकियों की काफी देर तक बातचीत हुई...करांची से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए .......नरीमन हाउस में आतंकी गोलियों की बौछार कर मासूम लोगों को बडी बेरहमी से कत्ल कररहे थे......क्राइम ब्रांच जिंदाल से यह पता लगाने की कोशिश करेगीगी...कि उस दौरान वहां जिंदाल के अलावा और कौन कौन लोग वहां मौजूद थे......
जिंदाल की पेशी के दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पूरी कोर्ट को छावना में तब्दील करदिया गया था....इस दौरान मुंबई पुलिस के आला अधिकारी के साथ साथ एटीएस और क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी भी मौजूद थे.....क्राइम ब्रांच की तहकीकात के बाद जिंदाल से एटीएस ..औरंगाबाद असलहा जब्ती..और पूणे जर्मन बैकरी ब्लास्ट की पूछताछ कर सकती है..........

शुक्रवार, 20 जुलाई 2012
कल्याण मे एक महिला ने 3 बच्चो को दिया जन्म दिया
मुंबई से ७० किलोमीटर दूर मुरबाड के एक दूर दराज इलाके कि एक गर्भवती महिला को कल्याण के वैष्णवी हस्पताल मे भर्ती किया गया था जहा पर प्रमिला पुजारी नामक महिला ने एक नहीं दो नहीं तिन बच्चो को एक साथ जन्म दिया जहा पर मा सहित तीनो बच्चो कि तबियत ठीक है मान और ३ बच्चे स्वस्थ हैं
कसारा में ट्रेन हादसा
मुबई से १२० किलोमीटर दूर आज रात ९:४५ बजे कसारा से मुंबई सी.एस.टी. जा रही लोकल ट्रेन उमरमाली और खरडी के बीच लोकल ट्रेन पटरी से उत्तर कर एक दुसरे ट्रेक पर पहुंच गयी मुंबई से विदर्भ एक्सप्रेस कसारा की तरफ जा रही थी उसी बीच उमरमाली के समीप लोकल ट्रेक से उतर कर दुसरे ट्रेक पर पहुंच गयी और इसी बीच विदर्भ एक्सप्रेस भी पहुच गयी जिससे चलते भीषण टक्कर हो गयी जिसमे अधिकारिक तौर पर ३ लोगों के मरने की खबर है वही रात होने के कारण घायलों की संखया ४० के आस पास बताई जा रही है जब की अधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ़ तौर पर नही कहा जा रहा है क्यों की स्थानीय लोगो की मदद से अस्पतालों में भरती कराया गया है घायलों को कसारा और नासिक के अस्पतालों में स्थानीय लोगो की मदद से भेजा गया है वही अभी तक राहत और बचाव का काम चल रहा है एक मुंबई से १२० किलो मीटर दूर और चाहकर भी रेलवे प्रशासन कुछ भी नही कर पा रहा है
वही अभी के जो हालत है उस से तो यही कहा जा सकता है की मध्य रेलवे के कसारा के बीच रेलसेवा बहाल होने में काफी समय लग सकता है एक तो रात का समय और बारिश के चलते सभी काम बुरी तरह प्रभावित है इस भीषण टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की विदर्भ एक्प्रेस के डब्बे एक के ऊपर चढ़ गये है वही लोकल ट्रेन का इंजिन समेत लोकल की बोगिया बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी है |
एस
१० में डयूटी पर तैनात RPF जवान जिसने अपनी डयूटी का फ़र्ज़ अदा करते हुए
अपनी जान पर खेलकर रात के अँधेरे की परवाह किये बगैर ६० से ६५ लोगों को
बाहर निकाला
विदर्भ एक्सप्रेस के यात्रियों में भारी रोष
व्याप्त था यात्रिओ
का आरोप था की रेल प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की राहत अभी तक उपलभध
नही करायी गयी है हादसे को ७ घंटे हो गये बड़े -बड़े दावे करने वाली
रेलवे ट्रेन
में सवार यात्रियों को पानी तक उपलब्ध नही करा पायी उल्टा एनौन्सेमेंट करा
दिया की २ किलो मीटर दूर हाई वे है जिसको जाना है जाए ,ऐसे में यह साफ़
होता है की रेल प्रशासन के सारे दावे खोखले है इस
हादसे को लेकर यह कहा जा रहा है की भूस्खलन इस हादसे का बड़ा कारण हो सकता
है क्यों की रेल की पटरिया काफी दूर तक उकड़ गयी है कसारा और मध्य
रेल पर हुए इस हादसे के बाद यातायात बहाल करने में काफी समय लग सकता है इस
के चलते लोकल और मध्य रेलवे की बाहर गाँव की तरफ जाने वाली ट्रेन रद्द
हो चुकी है 
मंगलवार, 17 जुलाई 2012
बस की चपेट में टैक्सी ड्राईवर की मौत
मुंबई के जोगेश्वरी - विक्रोली लिंक रोड पर आज तडके खड़ी एक मेरु
टैक्सी को एक ट्रावेल्स की लक्जरी बस ने पीछे से जोरदार ठोकर मारी जिसमे
मेरु
टैक्सी का ड्रायवर बुरी तरह से बस के टायर की चपेट में आ गया जिससे दुर्घटनास्थल पर ही टैक्सी ड्रायवर की दर्दनाक मौत हो गयी ... एम.आई.डी.सी पुलिस ने बस को तो अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन बस का ड्रायवर घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है ...यह मंजर है मुंबई के जोगेश्वरी - विक्रोली लिंक रोड का , जहाँ परस्थित ग्रीन फिल्ड सोसायटी के पास सड़क के किनारे मेरु टैक्सी क्रमांक MH-01AA - 5633 के पंचर हो जाने की वजह से उसका ड्रायवर प्रवीण चंद्रकांत साबले जैक लगाकर टैक्सी का टायर बदल रहा था कि अचानक पीछे से आ रही साईं पूजा ट्रावेल्स की लक्जरी बस ने मेरु टैक्सी को जोरदार ठोकर मारी ... जिसमे ३३ वर्षीय टैक्सी ड्रायवर प्रवीण साबले को लक्जरी बस करीब 17 फूट दूर तक घसीटते हुए ले गयी जिसमे उसकी दर्दनाक तरीके से मौके पर ही मौत हो गयी ...दुर्घटना के बाद लक्जरी बस का ड्रायवर और क्लीनर दोनों ही घटनास्थल से फरार हो गये ... मौके पर पहुंची एम.आई.डी.सी पुलिस ने पंचनामा कर
प्रवीण साबले की लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम केलिए सरकारी अस्पताल भेज दिया वहीँ फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है ... बस चालक ने बस का टायर टैक्सी ड्रायवर के कमर पर चढ़ा दिया यही कारण था की टैक्सी ड्रायवर प्रवीण साबले की कुछ ही समय में मौत हो गयी ...पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या बस चालक हादसे के दौरान नशे में था या नही
टैक्सी का ड्रायवर बुरी तरह से बस के टायर की चपेट में आ गया जिससे दुर्घटनास्थल पर ही टैक्सी ड्रायवर की दर्दनाक मौत हो गयी ... एम.आई.डी.सी पुलिस ने बस को तो अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन बस का ड्रायवर घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है ...यह मंजर है मुंबई के जोगेश्वरी - विक्रोली लिंक रोड का , जहाँ परस्थित ग्रीन फिल्ड सोसायटी के पास सड़क के किनारे मेरु टैक्सी क्रमांक MH-01AA - 5633 के पंचर हो जाने की वजह से उसका ड्रायवर प्रवीण चंद्रकांत साबले जैक लगाकर टैक्सी का टायर बदल रहा था कि अचानक पीछे से आ रही साईं पूजा ट्रावेल्स की लक्जरी बस ने मेरु टैक्सी को जोरदार ठोकर मारी ... जिसमे ३३ वर्षीय टैक्सी ड्रायवर प्रवीण साबले को लक्जरी बस करीब 17 फूट दूर तक घसीटते हुए ले गयी जिसमे उसकी दर्दनाक तरीके से मौके पर ही मौत हो गयी ...दुर्घटना के बाद लक्जरी बस का ड्रायवर और क्लीनर दोनों ही घटनास्थल से फरार हो गये ... मौके पर पहुंची एम.आई.डी.सी पुलिस ने पंचनामा कर
प्रवीण साबले की लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम केलिए सरकारी अस्पताल भेज दिया वहीँ फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है ... बस चालक ने बस का टायर टैक्सी ड्रायवर के कमर पर चढ़ा दिया यही कारण था की टैक्सी ड्रायवर प्रवीण साबले की कुछ ही समय में मौत हो गयी ...पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या बस चालक हादसे के दौरान नशे में था या नही

१८ दिन के बाद मिली पुलिस थाने के पीछे पुलिस की लाश....
ड्युटी पर से ही गायब एक पुलिस कर्मी की १८ दिन के बाद लाश बरामद
हुयी है स्थानीय पुलिस अभी तक इसको ढूडने का दावा कर रही थी लाश मिलने के
बाद पुलिस के होश उड़ गए जब गायब पुलिस कर्मी की सडी हुयी लाश पुलिस स्टेशन
के पीछे ही मिली लाश कि बदबू से पुरा मामला सामने आया फिलहाल इस पुलिस
कर्मी कि लाश इस तरह से मिलने के बाद मौत की वजह की तहकीकात पुलिस कर रही
है
दरसल मुंबई से सटे जिला ठाणे GRP में कार्यरत पुलिस हवालदार ज़ाम्बर गावडे की ड्यूटी
डोम्बिवली GRP के स्ट्राइक मोबाईल यूनिट में २९ जून को लगायी गई थी ड्यूटी
पर गये ज़ाम्बर घर नहीं लौटे २ दिनो तक तलाश कर परिजनों द्वारा गावडे की
गुमशुदगी की शिकायत GRP में ही की गयी एक पुलिस
कर्मी के लापता हो जाने के बाद डोम्बिवली GRP का दावा है की ज़ाम्बर
गावडे की तलाश के लिए राज्य का कोई कोना छोड़ा नहीं गया जगह जगह पर उनके
गुमशुदगी के सूचना फलक लगाये गयी १८ दिन तक छान बिन करने के बाद भी ज़ाम्बर
का कुछ पता नहीं चला. २ दिनो से पुलिस ठाणे में फैली बदबू से पुलिस थाने में पुलिस
कर्मीयो का काम करना दूभर हो गया था काफी साफ सफाई के बावजूद बदबू नहीं गयी
काफी खोजबीन के दौरान पुलिस थाने के ठीक पीछे पुलिस की ड्रेस में एक
व्यक्ति की सड़ी लाश दिखाई दी यह लाश १८ दिनो से डोम्बिवली GRP से ही लापता
ज़ाम्बर गावडे की थी यह देखने के बाद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए लगातार १८
दिन तक इस पुलिस कर्मी को ढूडने का दावा करने वाली डोम्बिवली GRP इस पुलिस
कर्मी के मौत के कारणों की छान बिन की बात कर रही है हलाकि लाश मिलाने की
जगह सिटी पुलिस के अंतर्गत आने के चलते इस केस को विष्णु नगर पुलिस थाने को
दे दिया गया है लेकिन पुलिस थाने के ठीक पीछे एक पुलिस कर्मी की रहस्यमय
ढंग से मौत और पुलिस थाने के पीछे १८ दिनों बाद मिली लाश की घटना से सनसनी
फ़ैल गई है.
मुंबई में तेदुआ का आतंक
मुंबई के उपनगर मुलुंड इलाके में शंकर टेकडी परिसर से कल देर
रात को १२ वर्षीय लड़की संजना थोरात को चीता ने उठा लिया जिसके चलते
पुरे परिसर
में तनाव का माहौल बना हुआ है ये बस्ती संजय गाँधी उद्यान के जंगलो से
घिरा हुआ है देर रात को जब वहा के रहिवासियो को इस घटना का पता चला तो
सभी उस लड़की को ढूडने जंगल की तरफ निकल पड़े रात से ही स्थानिय पुलिस व वन
अधिकारी वहा के रहिवासियो के साथ उस इलाके में तेंदुए को ढूडने का काम
चालू था वही आज सुबह उस लड़की का सर और हाथ का एक टुकड़ा मिला पुलिस ने
उस लड़की के मिले हुए टुकडो को अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया है इस
इलाके की सुरक्षा दीवार वन अधिकारी, BMC और कलेक्टर के विवाद के चलते
रुका हुआ है वन अधिकारियों ने कहा की बस्ती वालों ने इस घटना का
जिम्मेदार प्रशासन व वन अधिकारीयों को बताया है, यह आरोप पूरी तरह से अवैध है यहाँ
तबेले है और जब कोई जानवर मर जाता है तो है तो वो उसे जंगल में फेक
देते है जिसकी वजह से तेंदुआ बाहर आता है दिन में वो आराम करता है
और रात में शिकार करता है सुरक्षा दीवार की प्रॉब्लम है स्थानिक
अतिक्रमण होने के वजह से हम जब वो दीवार बनाने जाते है तो वहा के रहिवासी
हमें बनाने नहीं देते है
हमको यहाँ सुरक्षा दीवार बना दो और लाइट लगा दो हम टोइलेट के लिए गए थे लड़की पास ही थी | पीछे से कब आया और उठा ले गया पता नहीं चला जब आवाज़ आयी तो उसे उठाकर जंगले में ले गया और सब उसके पीछे भागे यहाँ दिवार बनानी चाहिए हमारे और भी बच्चे है यहाँ पर सुरक्षा दीवार बनानी चाहिए और जाली लगानी चाहिए अगर हमारी बस्ती वास्तविक रूप से फोरेस्ट में आती है तो जो बड़े-बड़े टॉवर बने है क्या वो फोरेस्ट में नहीं आते क्या ? हम गरीब लोग ही फोरेस्ट में आते है क्या? गरीब जनता कब-तक मरती रहेगी? यहाँ हमे १२ साल हो गया है हमारे झोपड़े तोड़कर कहते है ये झोपड़े अवैध हैं ये फोरेस्ट की जगह है जब यहाँ नई बिल्डिंग्स बनी तो वो फोरेस्ट में नहीं आती क्या ? हमारे झोपड़े ही फोरेस्ट में आते है हमारी मांग है की हमें यहाँ रहने के लिए सुविधाए देनी चाहिए इस घटना से स्थानिक रहिवासियो में डर का माहौल बना हुआ है क्योकि संजना के साथ हुई इस घटना से अब उस तेंदुए के मुह में इन्सान का खून लग गया है और अब अगर प्रशासन ने जल्द-से-जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिए तो वो तेंदुआ फिर से इस बस्ती में लौटकर आएगा और भी लोगो को अपना शिकार बना सकता है
हमको यहाँ सुरक्षा दीवार बना दो और लाइट लगा दो हम टोइलेट के लिए गए थे लड़की पास ही थी | पीछे से कब आया और उठा ले गया पता नहीं चला जब आवाज़ आयी तो उसे उठाकर जंगले में ले गया और सब उसके पीछे भागे यहाँ दिवार बनानी चाहिए हमारे और भी बच्चे है यहाँ पर सुरक्षा दीवार बनानी चाहिए और जाली लगानी चाहिए अगर हमारी बस्ती वास्तविक रूप से फोरेस्ट में आती है तो जो बड़े-बड़े टॉवर बने है क्या वो फोरेस्ट में नहीं आते क्या ? हम गरीब लोग ही फोरेस्ट में आते है क्या? गरीब जनता कब-तक मरती रहेगी? यहाँ हमे १२ साल हो गया है हमारे झोपड़े तोड़कर कहते है ये झोपड़े अवैध हैं ये फोरेस्ट की जगह है जब यहाँ नई बिल्डिंग्स बनी तो वो फोरेस्ट में नहीं आती क्या ? हमारे झोपड़े ही फोरेस्ट में आते है हमारी मांग है की हमें यहाँ रहने के लिए सुविधाए देनी चाहिए इस घटना से स्थानिक रहिवासियो में डर का माहौल बना हुआ है क्योकि संजना के साथ हुई इस घटना से अब उस तेंदुए के मुह में इन्सान का खून लग गया है और अब अगर प्रशासन ने जल्द-से-जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिए तो वो तेंदुआ फिर से इस बस्ती में लौटकर आएगा और भी लोगो को अपना शिकार बना सकता है

उद्धव ठाकरे पहुचे लीलावती अस्पताल
शिव सेना के कार्यकारणी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की आज सुबह सिने में दर्द की
सिकायत हुई और लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया यह खबर सुनते ही मनस
अध्यक्ष राज ठाकरे अपनी अलीबाग की दौरा रद्द करके अपने भाई से मिलने
लीलावती अस्पताल पहुचे साथ में राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे और माँ
कुंदा ठाकरे भी अस्पताल में पहुचे ... दोनोंभाई राजनीती में दुश्मन है
लेकिन खून एक ही है खून को खून को खीच लाया साथ ही साथ शिव सेना ..mns
के कार्यकर्ता भी उठाव ठाकरे से मिलने पहुचे ..उठाव ठाकरे को एन जी ओ
ग्राफिक कराया गया और सभी लोग उद्धव की सलामती के लिए दुया माग रहे है

मुंबई टैटू से सुलझी लूट की गुत्थी
मुंबई के दहिसर इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है की
एक ज्वेलरी शॉप में नौकरों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया ,पुलिस
मात्र ८ घंटे के भीतर इस चोरी की गुत्थी को सुलझाकर कुल ६ आरोपियों को
गरफ्तार कर सीकचों के पीछे पहुचा दिया है ,पिछले २ माह से दुकान के नौकर
ही इस चोरी का प्लान बना रहे थे ,राजस्थान भागने से पूर्व ही लुटरों को
पुलिस ने धर दबोचा...... मात्र हाथ में खुदे टैटू के आधार पर पुलिस ने
उन्हें पकड़ने में सफलता पाई है पुलिस आयुक्त ने पकड़ने वाली टीम को १५ हजार
रुपये इनाम
देने का एलन किया है.....दहिसर के मोती ज्वेलरी शॉप में शनिवार की भोर में २५ लाख रुपये के जेवर चोरी होने की बात सामने आई , दुकान में सोनेवाले तीन नौकरों ने बताया की २ युवक चाकू की नोक पर धमकाकर दुकान का ताला खुलवा कर अन्दर घुसे और सारा जेवर लुट कर भाग गए पुलिस को नौकरों के बात पर संदेह पैदा हुआ पुलिस को नौकरों की कोई पहचान नहीं थी और हाथ में टेटू काम आया उसी के आधार पर पुलिस ने अरेस्ट कर चोरी गये सभी जेवरातो को बरामद कर लिया-दहिसर पुलिस के अधिकारियो ने मोती ज्वेलरी शॉप के नौकर रूप सिंह ,देवेन्द्र सिंह ,चत्तर सिंह संदेह के चलते हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो मामला खुल कर सामने आया इन्ही तीनो ने अपने अन्य तीन साथियों की मदद से चोरी करने की बात कबुली पुलिस ने अँधेरी पश्चिम से आरोपियों के दोस्त किशन सिंह ,इश्वर सिंह ,कुशल सिंह को गिरफ्तार किया ,यह लोग राजस्थान भागने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे इस दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना है लेकिन ८ घंटे के भीतर ही इस बार आरोपी पकडे गए है ,दहिसर पुलिस को इतनी जल्दी इस केश को सुलझाने के लिए १५ हजार रुपये का इनाम अपर पुलिस आयुक्त ने दिया है ,चोरी का मॉल भी बरामद कर लिया गया है , पकडे गए आरोपियों में देवेन्द्र सिंह पेशेवर अपराधी बताया जाता है ,इसके पहले भी वह कई घटनाओ को अंजाम दे चूका है ,पुलिस इन सभी ६ आरोपियों से और पूंछ तांछ कर रही है ....... क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओ से पुलिस की प्रतिष्ठा दाव पर लग गई थी ,किन्तु इस केश को सुलझाकर दहिसर पुलिस की अपराध शाखा ने अच्छा काम किया है
देने का एलन किया है.....दहिसर के मोती ज्वेलरी शॉप में शनिवार की भोर में २५ लाख रुपये के जेवर चोरी होने की बात सामने आई , दुकान में सोनेवाले तीन नौकरों ने बताया की २ युवक चाकू की नोक पर धमकाकर दुकान का ताला खुलवा कर अन्दर घुसे और सारा जेवर लुट कर भाग गए पुलिस को नौकरों के बात पर संदेह पैदा हुआ पुलिस को नौकरों की कोई पहचान नहीं थी और हाथ में टेटू काम आया उसी के आधार पर पुलिस ने अरेस्ट कर चोरी गये सभी जेवरातो को बरामद कर लिया-दहिसर पुलिस के अधिकारियो ने मोती ज्वेलरी शॉप के नौकर रूप सिंह ,देवेन्द्र सिंह ,चत्तर सिंह संदेह के चलते हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो मामला खुल कर सामने आया इन्ही तीनो ने अपने अन्य तीन साथियों की मदद से चोरी करने की बात कबुली पुलिस ने अँधेरी पश्चिम से आरोपियों के दोस्त किशन सिंह ,इश्वर सिंह ,कुशल सिंह को गिरफ्तार किया ,यह लोग राजस्थान भागने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे इस दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना है लेकिन ८ घंटे के भीतर ही इस बार आरोपी पकडे गए है ,दहिसर पुलिस को इतनी जल्दी इस केश को सुलझाने के लिए १५ हजार रुपये का इनाम अपर पुलिस आयुक्त ने दिया है ,चोरी का मॉल भी बरामद कर लिया गया है , पकडे गए आरोपियों में देवेन्द्र सिंह पेशेवर अपराधी बताया जाता है ,इसके पहले भी वह कई घटनाओ को अंजाम दे चूका है ,पुलिस इन सभी ६ आरोपियों से और पूंछ तांछ कर रही है ....... क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओ से पुलिस की प्रतिष्ठा दाव पर लग गई थी ,किन्तु इस केश को सुलझाकर दहिसर पुलिस की अपराध शाखा ने अच्छा काम किया है
मुंबई क्राइम ब्रांच ने पकड़ा हथियारों का जखीरा
मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभय और सलिम नाम युवको को हिरासत में लेकर
इनके पास से १६ बन्दुक २५ जिन्दा कारतूस बरामद किया है मुंबई क्राइम
ब्रांच
को जानकारी मिली थी की ये दोनों लोग बोरीवली इलाके में आने वाले है और क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछा कर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया ..इनके पास से जो पिस्टल बरामद की है वो काफी अच्छी क्वालटी की है दोनों शक्श बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले है ..ये दोनों मुंबई में हथियार सप्लाई करने के लिए आये थे....अब क्राइम ब्रांच की टीम ये पता लगा रही है की इतनी भारी मात्र में ये किसको हथियार देने के लिए आये थे..
पहले से ही धमकाने के मामले में गिरफ्तार डी .के रोंव को एक और धमकाने का मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया .यह मामला है डी के
राव ने बोरीवली के इलाके के एक बिल्डर को जमीन को लेके १५ करोड़ रुपये माग रहे थे धमका कर ... .. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कोर्ट से कस्टडी मागी है ..
को जानकारी मिली थी की ये दोनों लोग बोरीवली इलाके में आने वाले है और क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछा कर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया ..इनके पास से जो पिस्टल बरामद की है वो काफी अच्छी क्वालटी की है दोनों शक्श बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले है ..ये दोनों मुंबई में हथियार सप्लाई करने के लिए आये थे....अब क्राइम ब्रांच की टीम ये पता लगा रही है की इतनी भारी मात्र में ये किसको हथियार देने के लिए आये थे..
पहले से ही धमकाने के मामले में गिरफ्तार डी .के रोंव को एक और धमकाने का मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया .यह मामला है डी के
राव ने बोरीवली के इलाके के एक बिल्डर को जमीन को लेके १५ करोड़ रुपये माग रहे थे धमका कर ... .. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कोर्ट से कस्टडी मागी है ..

इरफ़ान पठान जायेंगे श्रीलंका
वडोदरा के तेज़ गेंदबाज इरफ़ान पठान के लिए
खुशखबरी आई है...श्रीलंका में होनेवाली वन डे सिरिज में इरफ़ान पठान खेलने
जायेगे ..तेज गेंदबाज आर विनय कुमार के घायल होने कि वजह से इरफ़ान पठान को
खेलने का मौका मिला...भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से
जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गुरुवार को विनय कुमार को अभ्यास के
दौरान दाहिने घुटने के पीछे की नस में चोट लग गई. ग्रेड-1 की इस चोट के
चलते वह तीन सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे.बोर्ड के मुताबिक चयन समिति ने
21 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए उनकी जगह इरफान पठान को भेजने का
फैसला किया है.पठान को श्रीलंका दौरे में होने वाले पांच एक दिवसीय मैचों
और एक 20-20 मैच के लिए पिछले सप्ताह चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई दी.
इस दौरे का पहला एक दिवसीय मैच हंबनटोटा में २१ जुलाई को खेला जाएगा. इरफ़ान
को कई दिनों से इसी मौके कि तलाश थी..इरफ़ान का कहना है कि वो इस मौके का
पूरा फायदा उठाने कि कोशिश करेंगे और टीम इंडिया में एक बार फिर अपनी जगह
पक्की करेंगे...
मुंबई क्राइम ब्रांच लैला खान के घर जाएगी
बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान हत्याकांड में
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इगतपुरी से जो छह कंकाल बरामद किया है उन छह
कंकालों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है... इसके साथ मुंबई
क्राइम ब्रांच ने उसे reconstruct करके किसका कंकाल कौन सा है ये
पता लगाने का काम कर रही है ..फोरेंसिक डिपार्टमेंट के लोग और
डाक्टर जाँच कर रहे है...पुलिस इस बात की भी जाँच करेगी क्या जो
ज़ख्म कंकाल में मिले है वो हत्या के पहले दिए गए है की बाद
में ..इसके साथ क्राइम ब्रांच की टीम सलीना की माँ के सगे लोगों का
DNA सेम्पल लेगी और उसी से DNA मैच कराएगी ..और यह पता लाएगी की सलीना का
कौन सा कंकाल है ..पुलिस यह भी जाँच करेगी क्या उन्हें मारने के
पहले कोई दवाई तो नहीं दी गयी थी .क्यों की दो लोग मिल कर कैसे ६
लोगो की हत्या कर सकते हैं ..इसके साथ पुलिस जो पहले नौकर थे उनसे भी
पूछताछ करेगी साथ ही जिससे लैला की शादी होने वाली थी उससे पूछताछ
करेगी ... .नौकर शाकिर हुसैन की तलाश पुलिस कर रही है..जो गाड़ियाँ
मिली है उसकी भी जाँच होगी ..क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम लैला
के ओशिवारा के घर पर एक बार फिर जाएगी ...
पिकनिक मनाने गये तीन छात्रो की डूब कर मौत
छात्रों की पिकनिक में चली मातम की लहर, जी हाँ मुंबई के गोराई
समुन्द्र के पास पिकनिक बनाने गए जी.एस.एस कालेज के छात्र मज़े मस्ती के
चलते
समुद्र में डूब गए और अब तक दो की मृत्यु हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है जिसे बोरीवली के भगवती अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि एक छात्र अब भी लापता बताया जा रहा है... मुंबई में पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाने वाला गोराई बीच लोगों के लिये मौत का सबब बनता जा रहा है ... शुक्रवार की दोपहर करीब 13 छात्रों की
टोली गयी तो थी गोराई बीच पर मौज - मस्ती और पिकनिक मनाने लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंज़ूर था ... समुन्दर के पानी से खेलना उन कॉलेज छात्रों को इतना मंहगा पड़ जायेगा यह किसी ने नही सोचा था ...बोरीवली के गोराई समुन्दर में नहाने गये करीब चार छात्रों को तेज लहरों ने अपने आगोश में ले लिया ... मौके पर पहुचे दमकल विभाग और पुलिस अब तक २ छात्रों (सुजात पाटिल-19 और आशीष ) की ही लाश निकाल पाई है और 18 वर्षीय छात्र को सुरक्षा कर्मियों ने बचा तो लिया लेकिन अस्पताल में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है ...जबकि 18 वर्षीय निरंजन सिंह अब तक लापता है.मुंबई फायर ब्रिगेड के तैराकों ने अभी तक अपनी जांच और सर्च ओपरेशन जारी रखा है...ये सभी छात्र मुंबई से सटे ठाणे जिले में स्थित जी.एस.एस कॉलेज के है और गोराई पिकनिक मनाने के मकसद से आये थे वहीं बाकी और साथी छात्रों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है .....
समुद्र में डूब गए और अब तक दो की मृत्यु हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है जिसे बोरीवली के भगवती अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि एक छात्र अब भी लापता बताया जा रहा है... मुंबई में पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाने वाला गोराई बीच लोगों के लिये मौत का सबब बनता जा रहा है ... शुक्रवार की दोपहर करीब 13 छात्रों की
टोली गयी तो थी गोराई बीच पर मौज - मस्ती और पिकनिक मनाने लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंज़ूर था ... समुन्दर के पानी से खेलना उन कॉलेज छात्रों को इतना मंहगा पड़ जायेगा यह किसी ने नही सोचा था ...बोरीवली के गोराई समुन्दर में नहाने गये करीब चार छात्रों को तेज लहरों ने अपने आगोश में ले लिया ... मौके पर पहुचे दमकल विभाग और पुलिस अब तक २ छात्रों (सुजात पाटिल-19 और आशीष ) की ही लाश निकाल पाई है और 18 वर्षीय छात्र को सुरक्षा कर्मियों ने बचा तो लिया लेकिन अस्पताल में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है ...जबकि 18 वर्षीय निरंजन सिंह अब तक लापता है.मुंबई फायर ब्रिगेड के तैराकों ने अभी तक अपनी जांच और सर्च ओपरेशन जारी रखा है...ये सभी छात्र मुंबई से सटे ठाणे जिले में स्थित जी.एस.एस कॉलेज के है और गोराई पिकनिक मनाने के मकसद से आये थे वहीं बाकी और साथी छात्रों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है .....

13/7 मुंबई ब्लास्ट को एक साल पूरा
13/7 के मुंबई ब्लास्ट को आज एक साल हो गया लेकिन जिन्होंने पिछले साल के ब्लास्ट में अपने करीबियों को खोया है या जो उस ब्लास्ट के चश्मदीद
गवाह रहे हैं क्या वे इस ब्लास्ट को कभी भूल सकते हैं पिछले साल मुंबई में कुछ - कुछ मिनट के अंतराल पर झवेरी बाजार ऑपेरा हाउस और दादर में तीन ब्लास्ट
हुए थे इनमें 27 लोग मारे गए थे और कई दर्जन घायल हो गए थे और BJP नेता किरीट सोमैया और राज पुरोहित ने ब्लास्ट में मरने वाले को श्रन्धांजलि दी
इन तीनों ब्लास्ट को अंजाम देने में जिस तरह की मोडस ऑपरेंडी अपनाई गई, उस आधार पर जांच एजेंसियां पहले ही दिन इस निष्कर्ष पर पहुंच गई थी कि इन धमाकों के पीछे यासीन भटकल का हाथ है पर एक साल बाद आज भी इंडियन मुजाहिदीन का यह खतरनाक सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है हालांकि महाराष्ट्र एटीएस ने इन धमाकों में शामिल होने के आरोप में नकी अहमद नदीम अख्तर शेख कंवल नयन पतरीचा,हारून रशीद व काफिल सिद्दकी को गिरफ्तार किया है पर हकीकत में जिन पाकिस्तानियों वकास शेख व तबरेज ने यासिन भटकल के साथ मिलकर पिछले साल 13/7 को दादर जवेरी बाजार व ऑपेरा हाउस में बम रखे, उनमें से कोई भी अभी तक पकड़ा नहीं गया है


सदस्यता लें
संदेश (Atom)