आईआईटी पवई मे एक ऐसी घटना घटी है ..जिससे उसके कैंपस मे मातम छाया है
..एस वी राजन नामक आईआईटी के स्टोरकीपर को पुलिस ने कैंपस की पीएचडी की
छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले मे गिरफ्तार किया है ..फिलहाल लड़की अब भी
राजावाड़ी अस्पताल मे एडमिट है
इस शख्स का नाम है
,एस.वी.राजन .जो कि आईआई मे स्टोरकीपर था...इसकी उम्र 55 साल है..इसने
अपनी बेटी के उम्र की लड़की के साथ छेड़खानी की है ..दरअसल अपनी पहचान
वाली पीएचडी की छात्रा को इसने अपने चिकनी चुपड़ी बातो मे फँसाकर अपने घर
काँफी पिलाने लेकर गया ..और काफी मे नींद की गोली मिलाकर उसे बेहोश कर
छेड़खानी की ..इस मामले मे इसे पवई पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया है ..और
उससे घटना के पिछे की असली वजह के बारे मे पुछताछ कर रही है ..इस शख्स की वजह से आईआईटी मे सन्नाटा पसरा है ..फिलहाल आईआई
पवई ने उसे जाँब से निलंबित कर दिया है ..इस घटना से पीड़ित छात्रा फिजिक्स
मे पीएचडी कर रही थी..और अब वह राजावाड़ी अस्पताल मे एडमिट है ..और उसकी
हालत गंभीर है ऐसी घटना ने एक बार फिर आईआईटी जैसे संस्थान मे छात्रो की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबुर कर दिया है..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें