छात्रों की पिकनिक में चली मातम की लहर, जी हाँ मुंबई के गोराई
समुन्द्र के पास पिकनिक बनाने गए जी.एस.एस कालेज के छात्र मज़े मस्ती के
चलते
समुद्र में डूब गए और अब तक दो की मृत्यु हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है जिसे बोरीवली के भगवती अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि एक छात्र अब भी लापता बताया जा रहा है... मुंबई में पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाने वाला गोराई बीच लोगों के लिये मौत का सबब बनता जा रहा है ... शुक्रवार की दोपहर करीब 13 छात्रों की
टोली गयी तो थी गोराई बीच पर मौज - मस्ती और पिकनिक मनाने लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंज़ूर था ... समुन्दर के पानी से खेलना उन कॉलेज छात्रों को इतना मंहगा पड़ जायेगा यह किसी ने नही सोचा था ...बोरीवली के गोराई समुन्दर में नहाने गये करीब चार छात्रों को तेज लहरों ने अपने आगोश में ले लिया ... मौके पर पहुचे दमकल विभाग और पुलिस अब तक २ छात्रों (सुजात पाटिल-19 और आशीष ) की ही लाश निकाल पाई है और 18 वर्षीय छात्र को सुरक्षा कर्मियों ने बचा तो लिया लेकिन अस्पताल में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है ...जबकि 18 वर्षीय निरंजन सिंह अब तक लापता है.मुंबई फायर ब्रिगेड के तैराकों ने अभी तक अपनी जांच और सर्च ओपरेशन जारी रखा है...ये सभी छात्र मुंबई से सटे ठाणे जिले में स्थित जी.एस.एस कॉलेज के है और गोराई पिकनिक मनाने के मकसद से आये थे वहीं बाकी और साथी छात्रों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है .....
समुद्र में डूब गए और अब तक दो की मृत्यु हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है जिसे बोरीवली के भगवती अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि एक छात्र अब भी लापता बताया जा रहा है... मुंबई में पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाने वाला गोराई बीच लोगों के लिये मौत का सबब बनता जा रहा है ... शुक्रवार की दोपहर करीब 13 छात्रों की
टोली गयी तो थी गोराई बीच पर मौज - मस्ती और पिकनिक मनाने लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंज़ूर था ... समुन्दर के पानी से खेलना उन कॉलेज छात्रों को इतना मंहगा पड़ जायेगा यह किसी ने नही सोचा था ...बोरीवली के गोराई समुन्दर में नहाने गये करीब चार छात्रों को तेज लहरों ने अपने आगोश में ले लिया ... मौके पर पहुचे दमकल विभाग और पुलिस अब तक २ छात्रों (सुजात पाटिल-19 और आशीष ) की ही लाश निकाल पाई है और 18 वर्षीय छात्र को सुरक्षा कर्मियों ने बचा तो लिया लेकिन अस्पताल में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है ...जबकि 18 वर्षीय निरंजन सिंह अब तक लापता है.मुंबई फायर ब्रिगेड के तैराकों ने अभी तक अपनी जांच और सर्च ओपरेशन जारी रखा है...ये सभी छात्र मुंबई से सटे ठाणे जिले में स्थित जी.एस.एस कॉलेज के है और गोराई पिकनिक मनाने के मकसद से आये थे वहीं बाकी और साथी छात्रों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें