मुबई से १२० किलोमीटर दूर आज रात ९:४५ बजे कसारा से मुंबई सी.एस.टी. जा रही लोकल ट्रेन उमरमाली और खरडी के बीच लोकल ट्रेन पटरी से उत्तर कर एक दुसरे ट्रेक पर पहुंच गयी मुंबई से विदर्भ एक्सप्रेस कसारा की तरफ जा रही थी उसी बीच उमरमाली के समीप लोकल ट्रेक से उतर कर दुसरे ट्रेक पर पहुंच गयी और इसी बीच विदर्भ एक्सप्रेस भी पहुच गयी जिससे चलते भीषण टक्कर हो गयी जिसमे अधिकारिक तौर पर ३ लोगों के मरने की खबर है वही रात होने के कारण घायलों की संखया ४० के आस पास बताई जा रही है जब की अधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ़ तौर पर नही कहा जा रहा है क्यों की स्थानीय लोगो की मदद से अस्पतालों में भरती कराया गया है घायलों को कसारा और नासिक के अस्पतालों में स्थानीय लोगो की मदद से भेजा गया है वही अभी तक राहत और बचाव का काम चल रहा है एक मुंबई से १२० किलो मीटर दूर और चाहकर भी रेलवे प्रशासन कुछ भी नही कर पा रहा है
वही अभी के जो हालत है उस से तो यही कहा जा सकता है की मध्य रेलवे के कसारा के बीच रेलसेवा बहाल होने में काफी समय लग सकता है एक तो रात का समय और बारिश के चलते सभी काम बुरी तरह प्रभावित है इस भीषण टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की विदर्भ एक्प्रेस के डब्बे एक के ऊपर चढ़ गये है वही लोकल ट्रेन का इंजिन समेत लोकल की बोगिया बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी है |
एस
१० में डयूटी पर तैनात RPF जवान जिसने अपनी डयूटी का फ़र्ज़ अदा करते हुए
अपनी जान पर खेलकर रात के अँधेरे की परवाह किये बगैर ६० से ६५ लोगों को
बाहर निकाला
विदर्भ एक्सप्रेस के यात्रियों में भारी रोष
व्याप्त था यात्रिओ
का आरोप था की रेल प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की राहत अभी तक उपलभध
नही करायी गयी है हादसे को ७ घंटे हो गये बड़े -बड़े दावे करने वाली
रेलवे ट्रेन
में सवार यात्रियों को पानी तक उपलब्ध नही करा पायी उल्टा एनौन्सेमेंट करा
दिया की २ किलो मीटर दूर हाई वे है जिसको जाना है जाए ,ऐसे में यह साफ़
होता है की रेल प्रशासन के सारे दावे खोखले है इस
हादसे को लेकर यह कहा जा रहा है की भूस्खलन इस हादसे का बड़ा कारण हो सकता
है क्यों की रेल की पटरिया काफी दूर तक उकड़ गयी है कसारा और मध्य
रेल पर हुए इस हादसे के बाद यातायात बहाल करने में काफी समय लग सकता है इस
के चलते लोकल और मध्य रेलवे की बाहर गाँव की तरफ जाने वाली ट्रेन रद्द
हो चुकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें