शनिवार, 21 जुलाई 2012

अबू जिंदाल की मुंबई किला कोर्ट में पेशी १४ दिन की पुलिस हिरासत


मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जैबुद्दीन अंसारी उर्फ अबू जिंदाल को क्राइम ब्रांच नें आज मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया.....जिंदाल से क्राइम ब्रांच तहकीकात करेगी..... क्राइम ब्रांच के मुताबिक जिंदाल वही शख्स है जिसनें लश्कर के आतंकियों को आतंकीय ट्रेनिंग के दौरान हिंदी भाषा सिखाई थी........पेशी के दौरान मुंबई की किला कोर्ट को 2 घंटे के लिए छावनी मे तब्दील कर दिया गया था........
कोर्ट ने ३१ जुलाई तक क्राईम ब्रांच की  हिरासत में भेज दिया
जैबुद्दीन अंसारी.....अबू जिंदाल...अबू हमजा..जी हां चेहरा एक नाम अनेक.....यह वही शख्स है जिसे 26/11 हमलों के बाद मुंबई पुलिस तलाश कर रही थी.....आखिर दिल्ली दिल्ली पुलिस नें इसे ए टी एस के हवाले किया..और एटीएस नें से क्राइम ब्रांच को सौंपा.....क्राइम ब्रांच नें इसे भारी बंदोबस्त के बीच कोर्ट में पेश किया......अब तहकीकात के लिए जल्द ही अजमल आमिर कस्साब और जिंदाल को आमने  सामने बिठाएगी..और फिर यह तय किया जाएगा कि क्या यह वही जिंदाल है जिसनें ट्रेनिग के दौरान कस्साब और उसेक मारे गए दूसरे साथियों को हिंदी बोलने की ट्रेनिंग दी थी........... हमलों के दौरान मुंबई नरीमन हाउस और   क्राची कंट्रोल रूम के बीच आतंकियों की काफी देर तक बातचीत हुई...करांची   से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए .......नरीमन हाउस में आतंकी गोलियों की बौछार कर मासूम लोगों को बडी बेरहमी से कत्ल कररहे थे......क्राइम ब्रांच जिंदाल से यह पता लगाने की कोशिश करेगीगी...कि उस दौरान वहां जिंदाल के अलावा और कौन कौन लोग वहां मौजूद थे...... 
जिंदाल की पेशी के दौरान सुरक्षा  को मद्देनजर रखते हुए पूरी कोर्ट को छावना  में तब्दील करदिया गया था....इस दौरान मुंबई पुलिस के आला अधिकारी के  साथ साथ एटीएस  और क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी भी मौजूद थे.....क्राइम ब्रांच की तहकीकात के बाद जिंदाल से एटीएस ..औरंगाबाद असलहा जब्ती..और पूणे जर्मन बैकरी ब्लास्ट की पूछताछ कर सकती है..........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें