मुंबई के जोगेश्वरी - विक्रोली लिंक रोड पर आज तडके खड़ी एक मेरु
टैक्सी को एक ट्रावेल्स की लक्जरी बस ने पीछे से जोरदार ठोकर मारी जिसमे
मेरु
टैक्सी का ड्रायवर बुरी तरह से बस के टायर की चपेट में आ गया जिससे दुर्घटनास्थल पर ही टैक्सी ड्रायवर की दर्दनाक मौत हो गयी ... एम.आई.डी.सी पुलिस ने बस को तो अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन बस का ड्रायवर घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है ...यह मंजर है मुंबई के जोगेश्वरी - विक्रोली लिंक रोड का , जहाँ परस्थित ग्रीन फिल्ड सोसायटी के पास सड़क के किनारे मेरु टैक्सी क्रमांक MH-01AA - 5633 के पंचर हो जाने की वजह से उसका ड्रायवर प्रवीण चंद्रकांत साबले जैक लगाकर टैक्सी का टायर बदल रहा था कि अचानक पीछे से आ रही साईं पूजा ट्रावेल्स की लक्जरी बस ने मेरु टैक्सी को जोरदार ठोकर मारी ... जिसमे ३३ वर्षीय टैक्सी ड्रायवर प्रवीण साबले को लक्जरी बस करीब 17 फूट दूर तक घसीटते हुए ले गयी जिसमे उसकी दर्दनाक तरीके से मौके पर ही मौत हो गयी ...दुर्घटना के बाद लक्जरी बस का ड्रायवर और क्लीनर दोनों ही घटनास्थल से फरार हो गये ... मौके पर पहुंची एम.आई.डी.सी पुलिस ने पंचनामा कर
प्रवीण साबले की लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम केलिए सरकारी अस्पताल भेज दिया वहीँ फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है ... बस चालक ने बस का टायर टैक्सी ड्रायवर के कमर पर चढ़ा दिया यही कारण था की टैक्सी ड्रायवर प्रवीण साबले की कुछ ही समय में मौत हो गयी ...पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या बस चालक हादसे के दौरान नशे में था या नही
टैक्सी का ड्रायवर बुरी तरह से बस के टायर की चपेट में आ गया जिससे दुर्घटनास्थल पर ही टैक्सी ड्रायवर की दर्दनाक मौत हो गयी ... एम.आई.डी.सी पुलिस ने बस को तो अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन बस का ड्रायवर घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है ...यह मंजर है मुंबई के जोगेश्वरी - विक्रोली लिंक रोड का , जहाँ परस्थित ग्रीन फिल्ड सोसायटी के पास सड़क के किनारे मेरु टैक्सी क्रमांक MH-01AA - 5633 के पंचर हो जाने की वजह से उसका ड्रायवर प्रवीण चंद्रकांत साबले जैक लगाकर टैक्सी का टायर बदल रहा था कि अचानक पीछे से आ रही साईं पूजा ट्रावेल्स की लक्जरी बस ने मेरु टैक्सी को जोरदार ठोकर मारी ... जिसमे ३३ वर्षीय टैक्सी ड्रायवर प्रवीण साबले को लक्जरी बस करीब 17 फूट दूर तक घसीटते हुए ले गयी जिसमे उसकी दर्दनाक तरीके से मौके पर ही मौत हो गयी ...दुर्घटना के बाद लक्जरी बस का ड्रायवर और क्लीनर दोनों ही घटनास्थल से फरार हो गये ... मौके पर पहुंची एम.आई.डी.सी पुलिस ने पंचनामा कर
प्रवीण साबले की लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम केलिए सरकारी अस्पताल भेज दिया वहीँ फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है ... बस चालक ने बस का टायर टैक्सी ड्रायवर के कमर पर चढ़ा दिया यही कारण था की टैक्सी ड्रायवर प्रवीण साबले की कुछ ही समय में मौत हो गयी ...पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या बस चालक हादसे के दौरान नशे में था या नही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें