कल्याण स्टेशन के सामने
आज सुबह एक संदेही मिली बैग मे विदेशी प्रजाति के २५० से ३०० कछुवे के
बच्चे मिले है यह कछुवे तस्करिके लिए या कलाजदु के लिए ले जाये जा रहे थे
इसकी जाँच महात्मा फुले चौक पुलिस कर रही है.
दरसल आज सुबह ठाणे के कल्याण स्टेशन के सामने एस टी डेपो मे एक
संदेहस्पद बैग मिलाने कि वजह से सनसनी फैली थी इसकी जानकारी कल्याण के
नजदीकी महात्मा फुले चौक को मिलते ही तुरंत एस टी डेपो मे पुलिस पहुंची बैग
खोलातेही पुलिस को इस बैग मे कछुवेके बच्चे मिले. जिसे देख सभी हैरानी में
गिर गए यह कछुवे एक दो नहीं अनगिनत थे और यह कछुवे विदेशी कछुवे जैसे थे
इतने सारे कछुवे के बच्चोंको लेकर पुलिस फिलाल वन अधिकारी के पास पहुंची
जहा पर कछुवोंके के बारे मे अधिक जानकारी के बारे मे जुटी है.
यह
कछुवे के बच्चे क्यों और किसलिए लाये गए? कहा ले जारहे थे? तस्करिके लिए
या कलाजदु के लिए ले जाये जा रहे थे? इसकी जाँच महात्मा फुले चौक पुलिस कर
रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें