बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान हत्याकांड में
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इगतपुरी से जो छह कंकाल बरामद किया है उन छह
कंकालों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है... इसके साथ मुंबई
क्राइम ब्रांच ने उसे reconstruct करके किसका कंकाल कौन सा है ये
पता लगाने का काम कर रही है ..फोरेंसिक डिपार्टमेंट के लोग और
डाक्टर जाँच कर रहे है...पुलिस इस बात की भी जाँच करेगी क्या जो
ज़ख्म कंकाल में मिले है वो हत्या के पहले दिए गए है की बाद
में ..इसके साथ क्राइम ब्रांच की टीम सलीना की माँ के सगे लोगों का
DNA सेम्पल लेगी और उसी से DNA मैच कराएगी ..और यह पता लाएगी की सलीना का
कौन सा कंकाल है ..पुलिस यह भी जाँच करेगी क्या उन्हें मारने के
पहले कोई दवाई तो नहीं दी गयी थी .क्यों की दो लोग मिल कर कैसे ६
लोगो की हत्या कर सकते हैं ..इसके साथ पुलिस जो पहले नौकर थे उनसे भी
पूछताछ करेगी साथ ही जिससे लैला की शादी होने वाली थी उससे पूछताछ
करेगी ... .नौकर शाकिर हुसैन की तलाश पुलिस कर रही है..जो गाड़ियाँ
मिली है उसकी भी जाँच होगी ..क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम लैला
के ओशिवारा के घर पर एक बार फिर जाएगी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें