मुंबई से सटे जिला ठाणे के भिवंडी में रहने वाले जाने माने वकील और विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा समिति कोकण प्रान्त प्रमुख मनोज रायचा अपने कार्यालय से घर मारुती वेन से जा रहे थे उसी समय इनके ऊपर किसी अज्ञात शख्स ने तीन गोलिया चला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की इस हमले में VHP नेता के हाथो में गोली छूकर निकल गई इस घटना के समय उनके गाड़ी में पुलिस सुरक्षा कर्मी साथ में था
इस घटना की खबर शहर में फैलते ही विश्व हिन्दू परिषद ,शिवसेना ,बीजेपी के सैकड़ो कार्यकरता एव पदाधिकारी भिवंडी निजाम पुर पुलिस स्टेसन पर घेराव कर जम कर हंगामा किया और VHP नेता पर फायरिंग करने वाले गुनाहगारो को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं तो सोमवार से भिवंडी बंद रखने क़ा ऐलान किया है घायल मनोज रायचा ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी 6 महीने पहले एक कोर्ट में मुलुंड व् घाटकोपर बम ब्लास्ट क़ा sandigdh गुनहगार सकीब नाचन ने जान से मारने की धमकी विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा समिति कोकण प्रान्त प्रमुख मनोज रायचा को दी थी जिसकी शिकायत पुलिस को की थी इस घटना के बाद ठाणे ज्वाइंट सी पी क्राइम एडिसनल सीपी .2 डीसीपी .2 एसीपी एव 5 सीनियर पी आई मौके पर पहुच कर माहौल को शांत किया और उनके साथ बैठक कर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने क़ा आश्वासन दिया जिसके बाद सभी विश्व हिन्दू परिषद ,शिवसेना ,बीजेपी के सैकड़ो कार्यकरता एव पदाधिकारी अपने घर चले गए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें