मंगलवार, 17 जुलाई 2012

लैला खान कि हुई हत्या

लैला खान कि हुई हत्या
मुंबई पुलिस ने लैला खान मिस्ट्री सोल्व कर ली है...मुंबई पुलिस के अनुसार लैला खान और उसके परिवार वालो कि हत्या हो चुकी है...पुलिस को  लैला खान के इगतपुरी वाले बंगले से ६ नर कंकाल बरामद हुए है ...लैला खान के सौतले पिता परवेज़ टक के निशानदेही पर मुंबई पुलिस ने यह नर कंकाल बरामद किये..पुलिस
ने साथ ही उन हतियार को भी हासिल किया जिससे लैला और उसके परिवार वालो कि हत्या परवेज़ और लैला के चौकीदार शाकिर हुसैन ने कर दी थी...
मुंबई क्राईम ब्रांच ने महज़ ७ दिनों में लैला खान मिस्ट्री पर से पर्दा उठाया है..पुलिस के मुताबिक परवेज़ ने लैला और उसके परिवार वालो कि हत्या इसलिए कि लैला कि माँ सलीना उससे दूरियां बढाती जा रही थी  और लैला खान शादी के बाद दुबई शिफ्ट होने वाली...जिसके वजह से परवेज़ को लग रहा था कि वो अब अकेला हो जायेगा और लैला कि प्रोपर्टी में से कुछ भी नहीं हाथ आएगा..परवेज़ ने पुलिस को
बताया कि हत्या कि रात सलीना और परवेज़ के बीच झगडा हुआ था और झगडा इतना बड़ा हुआ कि परवेज़ ने शाकिर के साथ मिल के  लोहे के रोड और चाकू से सब कि हत्या कर दी..परवेज़ ने ही हत्या के दो महीने पहले शाकिर हुसैन को लैला के इगतपुरी वाले बंगले कि चौकीदारी के काम पर  रखा था...हत्या के बाद इन दोनो ने सभी लाशो को ठिकाने लगा दिया और फिर बंगले को आग लगा दिया..फ़िलहाल पुलिस ने सभी कंकालो को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है..जिससे पुलिस यह पहचान सके कि कौनसी लाश किसकी है...

मुंबई पुलिस के सामने अभी भी बोहत सी ऐसी अनसुलझी पहलियाँ जिसे सुलझाना होगा ...जैसे कि परवेज़ ने पुलिस को बताया कि उसने और शाकिर ने मिलके ६ लोगो कि हत्या कर दी...पुलिस को अब भी परवेज़ टक के बयान पर पूरी तरह से विश्वास नहीं है पुलिस को लग रहा है यह पूरा हत्याकांड सोची समझी रणनीति के साथ किया गया है
और इसमें कई और लोगो के होने कि आशंका जताई जा रही है ..साथ ही पुलिस का कहना है उसने आसिफ शेख को किसी तरह कि क्लीन चिट नहीं दी गयी  है...पुलिस के अनुसार पूरा मामला लैला कि माँ सलीना कि प्रोपर्टी का लग रहा है..पुलिस ने परवेज़ पर हत्या करने और साबुत मिटने का मामला दर्ज किया है...और बंगले के चौकीदार शाकिर हुसैन कि तलाश मुंबई पुलिस कर रही है..
फ़िलहाल पुलिस को इंतज़ार है फोरेंसिक और डी एन ऐ रिपोर्ट के आने का जिसके बाद पुलिस यह पुक्ता कर सके कि जो कंकाल मिले है वो लैला और उसके परिवार वालो के ही या किसी और के...वंही दूसरी तरफ पुलिस परवेज़ से लगातार पूछ ताछ करने में लगी हुई है..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें