रविवार, 8 सितंबर 2019

डीआरआई ने 640 टन पाकिस्तनी छुहारे को किया जब्त


डीआरआई ने 640 टन पाकिस्तनी छुहारे को किया जब्त 

8.30 करोड़ टैक्स की चोरी के मामले में 4 लोग गिरफ्तार


मुंबई:- पाकिस्तान का 640 टन छुहारा ओमान के रास्ते भारत लाने और टैक्स चोरी करने के आरोप में डीआरआई ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है राजस्व गुप्तचर महासंचालयक विभाग ने यह कार्यवाही की है गिरफ्तार करने के बाद चारों आरोपियों को डीआरआई ने कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने चारो आरोपियों को 20 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया डीआरआई के सहआयुक्त समीर वानखेड़े ने यह कार्यवाही 6 सितंबर शुक्रवार की दोपहर को किया था ।

पुलवामा प्रकरण के बाद 16 फरवरी 2019 से भारत पाकिस्तान ब्यापार  संबंध पर निर्बंध लगाया हुआ है जिसके वजह से पाकिस्तान से कोई भी सामान आयात करने पर 200% टैक्स लगाया गया है इस टैक्स से बचने के लिए पाकिस्तानी छुहारे को ओमान के रास्ते भारत लाया गया है और इस छुहारे को पेपर में ओमनी छुहारा बताया गया है डीआरआई को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तहकीकात करने पर इसका पर्दाफाश हुआ नवहाशेवा बंदरगाह पर आए हुए 40 टन वजन के 16 कंटेनर से 640 टन छुहारा जब्त किए हुए छुआरे पर 200% से टैक्स लगाने पर 8 करोड़ 50 लाख रुपये का टैक्स बनता है इसको बचाने के लिए छुहारा ओमान के रास्ते भेजा गया है डीआरआई के सशक्त नेटवर्क के चलते जब्त करने में सफलता मिली है इसी तरह से चेन्नई और गुजरात मे आनेवाले छुहारे की भी तहक़ीक़ात  शुरू की गई है पुलवामा प्रकरण के बाद भारत पाकिस्तान व्यापार पूरी तरह से मर्यादित हो गया है उसके बाद कर चोरी करने का यह पहली बड़ी कार्यवाही है इस मामले में सीमा शुल्क कायदा 1962 भादवि कलम 104,135 (1) A और B के तहत इमरान तेली इरफान नुरसुमार मोहनदास कटारिया और सेवक मखीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है इस मामले में ओर कितने अंतरराष्ट्रीय माफिया शामिल है उसके लिए भी अभी  तहकीकात चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें