रेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव लाने का TDP यसर,AIMIM कांग्रेस पार्टी जोर शोर से लगी हुई है. जिसके समर्थन में सभी विरोधी एक जुट हो गए हैं. जिसके चलते हर दिन सदन में सिर्फ हंगामा हो रहा है, जिसके चलते आज लगातार 13वे दिन शोर हंगामे के चलते संसद स्थगित की गयी.
आम जनता के करोड़ों रूपए हो रहे बर्बाद
दरअसल इन राजनितिक पार्टियों ने संसद का मज़ाक बना के रख दिया है हर दिन लोकसभा के एक घंटे के एक करोड़ और राज्यसभा के एक घंटे के एक करोड़ रूपए बर्बाद हो रहे हैं TDP के इस हंगामे की वजह से. ये आम जनता का पैसा है जिसके चलते संसद में सुबह से हल्ला करना शुरू करते है और फिर चुपचाप अपने घर चले जाते हैं. संसद तो ठप्प रहती है लेकिन सांसदों को उनकी लाखों रूपए सैलरी(भत्ता मिलाके) महीने के अंत में पूरी मिल जाती है.
तो वहीँ अब मोदी सरकार के सभी विरोधी के एकजुट होने और TDP के अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी के समर्थन में ये सुपरस्टार आ गया है जिसने TDP को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इससे पहले खुद चंद्रबाबू नायडू ये कह चुके हैं कि अगर बीजेपी से गठबंधन नहीं तोड़ते तो मुस्लिम वर्ग नाराज़ हो जाता.
TDP के खिलाफ आवाज़ उठायी सुपरस्टार पवन कल्याण ने
अभी मिल रही ताज़ा खबर के मुताबिक टॉलीवुड सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने चंद्रबाबू नायडू सरकार के भ्रष्टाचार की जांच के लिए मोदी सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा है कि चंद्रबाबू नायडू की जानकारी में हो रहा है बड़ा करप्शन.
भ्रष्टाचार की सारी जानकारी है
पवन कल्याण ने खुलासा किया है कि चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार की सारी जानकारी है और खुद टीडीपी के कुछ मंत्रियों और करीब 40 विधायकों ने उन्हें चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश और टीडीपी नेताओं के भ्रष्टाचार में शामिल होने की जानकारियां दी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
नायडू की जानकारी में सारा भ्रष्टाचार चल रहा है
पवन ने आगे कहा “‘मैंने अचानक चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ बोलना शुरू नहीं किया. मैं 4 साल से चुप नहीं बैठा था. मैंने सीएम चंद्रबाबू नायडू को कई बार आंध्रप्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में सावधान करने की कोशिश की, लेकिन वो करप्शन खत्म करने को लेकर गंभीर नहीं हैं. चंद्रबाबू नायडू की जानकारी में सारा भ्रष्टाचार चल रहा है.”
पोलावरम प्रोजेक्ट के निर्माण का काम प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर को इसी वजह से दिया जा रहा है. चंद्रबाबू नायडू केंद्र को गुमराह करते रहे हैं. आंध्र प्रदेश के लोगों को भ्रष्टाचार साफ दिख रहा है. मैं भी कोई बाहरी नहीं हूं. मुझे भी समझ आता है. कुछ मंत्रियों और 30-40 विधायकों ने आकर खुद आंध्र प्रदेश में चल रहे भयानक भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. वो चाहते थे कि मैं सीएम को समझाऊं. मैंने कोशिश भी की, लेकिन चंद्रबाबू नायडू भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बिलकुल गंभीर नहीं हैं. इसलिए मुझे बोलना पड़ा. अब केंद्र सरकार को हरकत में आना चाहिए. फंड्स की धांधली की जांच होनी चाहिए’.
मोदी सरकार से मिल रहे धन का ज़बरदस्त दुरूपयोग हुआ
पवन कल्याण ने सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए कहा आंध्रप्रदेश को जो मोदी सरकार से धन मिला है, उसका जबरदस्त दुरुपयोग किया गया है. पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हुआ. आंध्र की नई राजधानी को लेकर सही काम नहीं हुआ. पवन कल्याण का आरोप है कि नई राजधानी बनाने के नाम पर बहुत सारा पैसा उड़ा दिया गया.
2014 में आंध्र में टीडीपी-बीजेपी सरकार के लिए वोट जुटाने वाले पवन कल्याण की खासी भूमिका रही थी और तभी से पवन कल्याण पीएम मोदी के करीबी माने जाते रहे हैं. पवन कल्याण का कहना है कि आंध्र प्रदेश में लोग TDP से बहुत ज्यादा नाराज हैं. क्यूंकि TDP ने बीजेपी की तरफ से दिए जा रहे करोड़ों की आर्थिक मदद को लेने से इंकार कर दिया था.
दरअसल तेदेपा आंध्र के लिए विषेश दर्जे पर अड़ी हुई जबकि नए नियम के मुताबिक विशेष दर्जा केवल पूर्वोत्तर राज्यों को ही दिया जा सकता है. लेकिन फिर भी विशेष राज्य बनने पर भी जो 90 फीसदी रकम मिलती है वो बीजेपी देने को तैयार है. यहाँ तक की पीएम मोदी से सीधा फोन पर भी बात करने से नायडू नहीं माने उन्होंने YSR पार्टी को समर्थन देने की बात कही. जबकि YSR खुद ममता बैनर्जी से मदद मांग रही है.
बीजपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि ‘जनता की राय आंध्र प्रदेश सरकार और TDP के खिलाफ जा रही है। वो खुद को 2019 में हारते हुए देख रहे हैं और अपनी इस हार का दोष हम पर मढ़ना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा ‘आंध्र प्रदेश के सीएम को ये समझने में 4 साल क्यों लग गए कि गठबंधन काम नहीं कर रहा है। आंध्र बीजेपी का अगला त्रिपुरा होगा।’
आम जनता के करोड़ों रूपए हो रहे बर्बाद
दरअसल इन राजनितिक पार्टियों ने संसद का मज़ाक बना के रख दिया है हर दिन लोकसभा के एक घंटे के एक करोड़ और राज्यसभा के एक घंटे के एक करोड़ रूपए बर्बाद हो रहे हैं TDP के इस हंगामे की वजह से. ये आम जनता का पैसा है जिसके चलते संसद में सुबह से हल्ला करना शुरू करते है और फिर चुपचाप अपने घर चले जाते हैं. संसद तो ठप्प रहती है लेकिन सांसदों को उनकी लाखों रूपए सैलरी(भत्ता मिलाके) महीने के अंत में पूरी मिल जाती है.
तो वहीँ अब मोदी सरकार के सभी विरोधी के एकजुट होने और TDP के अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी के समर्थन में ये सुपरस्टार आ गया है जिसने TDP को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इससे पहले खुद चंद्रबाबू नायडू ये कह चुके हैं कि अगर बीजेपी से गठबंधन नहीं तोड़ते तो मुस्लिम वर्ग नाराज़ हो जाता.
TDP के खिलाफ आवाज़ उठायी सुपरस्टार पवन कल्याण ने
अभी मिल रही ताज़ा खबर के मुताबिक टॉलीवुड सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने चंद्रबाबू नायडू सरकार के भ्रष्टाचार की जांच के लिए मोदी सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा है कि चंद्रबाबू नायडू की जानकारी में हो रहा है बड़ा करप्शन.
भ्रष्टाचार की सारी जानकारी है
पवन कल्याण ने खुलासा किया है कि चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार की सारी जानकारी है और खुद टीडीपी के कुछ मंत्रियों और करीब 40 विधायकों ने उन्हें चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश और टीडीपी नेताओं के भ्रष्टाचार में शामिल होने की जानकारियां दी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
नायडू की जानकारी में सारा भ्रष्टाचार चल रहा है
पवन ने आगे कहा “‘मैंने अचानक चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ बोलना शुरू नहीं किया. मैं 4 साल से चुप नहीं बैठा था. मैंने सीएम चंद्रबाबू नायडू को कई बार आंध्रप्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में सावधान करने की कोशिश की, लेकिन वो करप्शन खत्म करने को लेकर गंभीर नहीं हैं. चंद्रबाबू नायडू की जानकारी में सारा भ्रष्टाचार चल रहा है.”
पोलावरम प्रोजेक्ट के निर्माण का काम प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर को इसी वजह से दिया जा रहा है. चंद्रबाबू नायडू केंद्र को गुमराह करते रहे हैं. आंध्र प्रदेश के लोगों को भ्रष्टाचार साफ दिख रहा है. मैं भी कोई बाहरी नहीं हूं. मुझे भी समझ आता है. कुछ मंत्रियों और 30-40 विधायकों ने आकर खुद आंध्र प्रदेश में चल रहे भयानक भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. वो चाहते थे कि मैं सीएम को समझाऊं. मैंने कोशिश भी की, लेकिन चंद्रबाबू नायडू भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बिलकुल गंभीर नहीं हैं. इसलिए मुझे बोलना पड़ा. अब केंद्र सरकार को हरकत में आना चाहिए. फंड्स की धांधली की जांच होनी चाहिए’.
मोदी सरकार से मिल रहे धन का ज़बरदस्त दुरूपयोग हुआ
पवन कल्याण ने सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए कहा आंध्रप्रदेश को जो मोदी सरकार से धन मिला है, उसका जबरदस्त दुरुपयोग किया गया है. पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हुआ. आंध्र की नई राजधानी को लेकर सही काम नहीं हुआ. पवन कल्याण का आरोप है कि नई राजधानी बनाने के नाम पर बहुत सारा पैसा उड़ा दिया गया.
2014 में आंध्र में टीडीपी-बीजेपी सरकार के लिए वोट जुटाने वाले पवन कल्याण की खासी भूमिका रही थी और तभी से पवन कल्याण पीएम मोदी के करीबी माने जाते रहे हैं. पवन कल्याण का कहना है कि आंध्र प्रदेश में लोग TDP से बहुत ज्यादा नाराज हैं. क्यूंकि TDP ने बीजेपी की तरफ से दिए जा रहे करोड़ों की आर्थिक मदद को लेने से इंकार कर दिया था.
दरअसल तेदेपा आंध्र के लिए विषेश दर्जे पर अड़ी हुई जबकि नए नियम के मुताबिक विशेष दर्जा केवल पूर्वोत्तर राज्यों को ही दिया जा सकता है. लेकिन फिर भी विशेष राज्य बनने पर भी जो 90 फीसदी रकम मिलती है वो बीजेपी देने को तैयार है. यहाँ तक की पीएम मोदी से सीधा फोन पर भी बात करने से नायडू नहीं माने उन्होंने YSR पार्टी को समर्थन देने की बात कही. जबकि YSR खुद ममता बैनर्जी से मदद मांग रही है.
बीजपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि ‘जनता की राय आंध्र प्रदेश सरकार और TDP के खिलाफ जा रही है। वो खुद को 2019 में हारते हुए देख रहे हैं और अपनी इस हार का दोष हम पर मढ़ना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा ‘आंध्र प्रदेश के सीएम को ये समझने में 4 साल क्यों लग गए कि गठबंधन काम नहीं कर रहा है। आंध्र बीजेपी का अगला त्रिपुरा होगा।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें