रेल पुलिस और डोम्बिवली शहर पुलिस के आपसी सीमा विवाद के झगड़े में एक ३० वर्षीय युवक की लाश ६ घंटे रेल पटरी के पास पड़ी रही आख़िरकार रेल पुलिस ने अपना पल्ला झाड लिया थक हार कर डोम्बिवली शहर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अभी तक युवक की शिनाक्त नहीं हो पाई है डोम्बिवली शहर पुलिस अनजान आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है
डोम्बिवली शहर पुलिस को कल्याण कंट्रोल रूम से खबर मिली की वसई पनवेल रेल मार्ग कोपर स्थानक के पास एक युवक की कटी हुयी लाश पड़ी हुयी है शव को २ अलग अलग बोरियों में भर कर रखी गयी है सूचना मिलते ही डोम्बिवली पुलिस मौके पर पहुँच कर रेल पुलिस को कहा की ये आप की हद में है ...रेल पुलिस ये मानने को तैयार नहीं हुयी और कहा की ये हमारी हद में नहीं है और वहां से चली गयी तो डोम्बिवली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात कर रही है ......
बुधवार, 17 नवंबर 2010
कल्याण डोम्बिवली में बियर बार व् लाज पर छापा ३५ से भी ज्यादा बार बालाएं गिरफ्तार
महाराष्ट्र सरकार के नियम के मुताबिक पुरे महाराष्ट्र में डांस बार पूरी तरह से बंद हैं सरकारी नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए बार मालिक पूरी शान के साथ बार चला रहे हैं इसी कड़ी में कल्याण डोम्बिवली पुलिस ने एक ही दिन में अलग अलग होटल और लाज पर छापा मर कर ३५ बार गर्ल , ४ मैनेजर ,१६ ग्राहकों को गिरफ्तार किया है जिनमें से २ बार गर्ल पर मानपाढ़ा प्लोइस ने पिटा अक्ट की तहत कार्यवाही किया ......................
कल्याण डोम्बिवली में बार के नाम पर जिश्मफरोशी का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है ऐसी गुप्त सूचना समाज सेवा शाखा पुलिस को मिली सूचना मिलाने पर पुलिस ने कल्याण के राधा कृष्णा बार पर छापा मार कर ३६ बार बाला ,२ बार मालिक और १६ ग्राहकों को गिरफ्तार किया ............दूसरी तरफ डोम्बिवली के खामबाटपाढ़ा के साईं दीप लाज पर छापा मारा तो वहां से २ काल गर्ल स्नेहल देशपांडे और पूजा ठाकुर को गिरफ्तार किया इनके साथ वहां के २ मैनेजरों को बी हिराशत में लिया एन काल गर्ल के ऊपर मानपाढ़ा पुलिस ने पिटा अक्ट के तहत कार्यवाही की ...................
कल्याण डोम्बिवली में बार के नाम पर जिश्मफरोशी का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है ऐसी गुप्त सूचना समाज सेवा शाखा पुलिस को मिली सूचना मिलाने पर पुलिस ने कल्याण के राधा कृष्णा बार पर छापा मार कर ३६ बार बाला ,२ बार मालिक और १६ ग्राहकों को गिरफ्तार किया ............दूसरी तरफ डोम्बिवली के खामबाटपाढ़ा के साईं दीप लाज पर छापा मारा तो वहां से २ काल गर्ल स्नेहल देशपांडे और पूजा ठाकुर को गिरफ्तार किया इनके साथ वहां के २ मैनेजरों को बी हिराशत में लिया एन काल गर्ल के ऊपर मानपाढ़ा पुलिस ने पिटा अक्ट के तहत कार्यवाही की ...................
आर एस एस के ताल में ताल मिला रही है शिव सेना..
शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के मुखपत्र सामना में लिखे एक लेख में ये लिखा गया कि कांग्रेस हिन्दुवाद के खिलाफ है,,इसी बात को लेकर शिव सेना प्रवक्ता संजय राऊत ने आज बयान दिया कि कांग्रेस कि ये नीति बिल्कुल गलत है,, साथ ही कहा कि आदर्श घोटाले को कांग्रेस गंभीरता से ले.... इस घोटाले से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ शख्त कदम उठाए नहीं तो वे अपने तरीके से कदम उठायेंगे.................
१,७२,१५५ किडनी स्टोन निकालने का वर्ल्ड रिकार्ड ...
महाराष्ट्र के धुले शहर के रहने वाले एक डॉक्टर ने स्टोन के मरीज़ से १ लाख बहत्तर हज़ार एक सौ पचपन किडनी स्टोन निकालकर एक नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है,,,डॉ आशीष पाटिल ने मरीज़ धनराज वादले का इलाज करते समय बाए किडनी से इतने भारी मात्रा में स्टोन निकाला,,,दरअसल धनराज वादले पिछले कई दिनों से स्टोन की समस्या से गुज़र रहे थे... धनराज ने कई डॉक्टरों से इलाज करवाया..लेकिन कोई राहत नहीं मिली ..आखिरकार वो आशीष पाटिल के पास पहुंचे ....कई टेस्ट के बाद इनका इलाज हो पाया...इतने भारी मात्रा में स्टोन का निकलना वाकई में एक अजूबा रहा..... इस अनोखे ऑपरेशन को वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है....
गोवंडी से २ साल का बच्चा चोरी
गोवंडी के अस्पताल के पास से दो साल का बच्चा चोरी हो गया एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर अस्पताल दवा लेने आयी थी दवा लेकर जब वापस आई तो देखा की एक ही लड़का खड़ा है दूसरा नहीं है तो उसके होश उड़ गए बड़े लडके से पूछा तो कहा की एक आंटी बुरके में आई और मुझे पान लाने को कहा और जब मैं पान लेकर आया तो आंटी और भाई दोनों नहीं हैं .............
मुंबई शहर में दिन प्रतिदिन बच्चे गायब होने की घटनायों की बढोत्तरी हो रही है और पुलिस इस पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है दिन दहाड़े अस्पताल के पास से कोई बुरके वाली महिला आती है और बच्चे को लेकर रफू चक्कर हो जाती है ऐसा ही मामला शिवाजी नगर पुलिस की हद में हुवा है शाहिद तारीक नामक दो साल का बच्चा चोरी हो गया है ...........सोमवार सुबह दस बजे की है
वरिष्ट पुलिस निरीक्षक ने किया वर्दी को दागदार
मुंबई के एक पुलिस इंस्पैक्टर ने एक मासूम को हवस का शिकार बना पूरे महकमें को शर्मसार कर दिया इंस्पैक्टर पर आरोप है कि उसने एक 15 साल की बच्ची के साथ रेप किया और उसे प्रेगनेंट कर दिया इस आरोप के तहत अब पुलिस डिपार्टमेंट अरोपी इंस्पैक्टर का और नाजायज बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाने के लिए नमूना ले लिया है नमूना देने के बाद से ही आरोपी इंस्पैक्टर फरार है उसके साथ शामिल २ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह घिनौना आरोप मुंबई पुलिस के सीनियर इंस्पैक्टर अरुण बोरडे पर लगए गए हैं अरुण पर यह आरोप तब लगा जब एक सैक्स रैकट चलाने वाली महिला के धंधे का खुलासा हुआ इस महिला के मोबाइल की तलाशी लेते वक्त पुलिस को इंस्पैक्टर अरुण का नंबर मिला
महिला से पूछे जाने पर पता चला कि उसने इंस्पैक्टर को भी एक लड़की की सप्लाई की थी जो अब उसके नजायाज बच्ची की मां है पकड़ी गई महिला ने उस लड़की का पता बताया जिस पर पुलिस पहुंची तो देख कर दंग रह गई लड़की की उम्र अभी मात्र 15 वर्ष ही थी और इंस्पैक्टर के उसके साथ संबंध बनाने के कुछ दिन बाद ही वह गर्भवती हो गई इस बारे में जब लड़की ने इंस्पैक्टर को बताया तो उसने लड़की को डरा धमका कर मामले को रफा दफा करने की बात कही फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर दी है और मामले की जांच कर रही है पवई पुलिस ने एक 15 वर्षीय किशोरी से बलात्कार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ये दोनों ही रियल्टी एजेंट हैं किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है एलटी मार्ग पुलिस थाने पर तैनात सीनियर इंस्पेक्टर अरुण बोरडे बीमारी के कारण अवकाश पर चला गया है और उसके पड़ोसियों ने कहा कि वे नहीं जानते कि वह कहां है पुलिस ने अरुण बोरुडे का घर सील कर दिया है घरेलू नौकरानी के रूप में काम पर रखने के बहाने किशोरी को यौन व्यापार में धकेलने के आरोप में शांताबाई गायकवाड़ नामक महिला की गिरफ्तारी के बाद दोनों रियल्टी एजेंटो को पकड़ा गया है पुलिस ने कहा कि प्रापर्टी एजेंट मोहनचंद श्याम को शनिवार को चंडीगढ़ से और चंद्रभान गुप्ता को रविवार को पवई के उसके घर से गिरफ्तार किया गया पुलिस का कहना है कि श्याम और गुप्ता दोस्त हैं और दो अन्य मित्रों के साथ किशोरी के ग्राहक थे श्याम को चंडीगढ़ से मुंबई लाया गया है और गुप्ता के साथ उससे पूछताछ की जा रही है पुलिस ने श्याम के घर और कांदिवली स्थित कार्यालय की तलाशी भी ली और किशोरी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है............
प्रापर्टी के लिए भाभी ने कराया ननद की हत्या
कलियुगी बहु ने प्रापर्टी के लालच में सास की हत्या घर के नौकर को विश्वाश में लेकर कराना चाहा पर नियति को कुछ और मंजूर था सास तो बच गयी और ननद की हत्या हो गयी भाभी और नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की तहकीकात कर रही है .........
मुंबई के पॉस इलाके में पेडर रोड का नाम शुमार है दिन दहाड़े इस इलाके के फ्लेट में हत्या हो जाती है और मुंबई पुलिस मात्र २४ घंटे में हत्यारे को गिरफ्तार कर लेती है तहकीकात में जो सामने आया है की घर का नौकर राजू ने घर की मालकिन चम्पा से ३० हजार रूपया कर्ज लिया था उसने ७ हजार रूपया चूका भी दिया था २३ हजार उसे चुकाने थे सास चंपा का बहु रूपल से कुछ रिश्ता ठीक नहीं था रूपल ने राजू को विश्वाश में लेकर कहा की मैं तुम्हें ५ हजार रूपया और दूंगी बाकि का २३ हजार भी माफ़ कर दूंगी अगर तुम मेरी सास चंपा की हत्या कर दोगे इस बात पर राजू {२३}तैयार हो गया १४ तारीख को दोपहर में राजू अपने काम को अंजाम देने वाला था की सामने एलिया {३४ }आ गयी उसने उसका गला दबा कर हत्या कर दी उसी समय चंपा {७८ }आ गयी उसे भी उसने जोर से धक्का दिया चंपा दिवार से टकरा कर गिर गयी राजू समझ गया की चंपा भी मर गयी और वहां से चला गया जब रूपल का पति व् चंपा का बेटा दीपक घर आया तो देख कर दंग हो गया तुरंत डाक्टर को बुलाया तो डाक्टर ने कहा की एलिया मर चुकी है और चंपा की सास चल रही है रमा बाई नगर पुलिस में हत्या का मामला दर्ज किया दुसरे दिन जब काम पर राजू आया तो पुलिस ने जब उससे पूछ ताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया पुलिस रूपल को भी हिराशत में लेकर पूछ ताछ कर रही है ...............
करोड़ो के चरस के साथ चार लोग चढ़े पुलिस के हत्थे ........
वाशी के फूल मार्केट में आज एन सी बी(नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) टीम को एक बड़ी सफलता मिली ..काश्मीर से मुंबई में आये हुए एक ट्रक से ६८ किलोग्राम चरस बरामद किया गया ...६८ किलो ग्राम चरस को २६ पैकेट में भरकर इस ट्रक में छुपाया गया था ....इस पूरी प्रकिया को... एन सी बी की टीम ने बड़ी मुस्तैदी से अंजाम दिया ..और ४ लोगो को अपने गिरफ्त में ले लिया ..पूरे खुलासे में यह पता चला कि ..इन चार लोगो में ..२ लोग काश्मीरी है .जो कि बारामुला के रहने वाले है . अब्दुल मजीद ..उम्र २८ और दार ..उम्र ५८...इनके साथ साथ ..मुंबई के धारावी से चाँद शहजादा सैयद उम्र ५२ ..और माहिम से रहमान सीख उम्र ३७ शामिल है ....६८ किलोग्राम चरस २६ पैकेट में रखी गयी थी जिसकी कुल कीमत १ करोड़ के लगभग है ....इन लोगो कि योजना थी कि ..२२ नवंबर तक इस चरस को मुंबई ले जाया जायेगा ....पर नारकोटिक्स कि टीम ने इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया ...और वे सभी हवालात पहुँच गये ...
सदस्यता लें
संदेश (Atom)